Criminal Pintu Tiwari Celebratig Birthday Party In Jail: बिहार में कानून व्यवस्था की बदहाली का एक और वाकया सामने आया है. दरहसल बिहार की सीतामढ़ी जेल में से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुख्यात अपराधी पिंटू तिवारी को अपना जन्मदिन मनाते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सीतामढ़ी जेल में बंद कुख्यात अपराधी पिंटू तिवारी अपने बर्थडे का जश्न मनाता दिख रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने जेल के 4 पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये पुलिसकर्मी उस समय मौके पर तैनात थे. इनके ही सामने बर्थडे का जश्न मनाया जा रहा था. पिंटू तिवारी दरभंगा के डबल इंजीनियर की हत्या के मामले में सीतामढ़ी जेल में बंद है.
बिहार. Criminal Pintu Tiwari Celebratig Birthday Party In Bihar Jail: बिहार में कानून व्यवस्था की बदहाली का एक और वाकया सामने आया है. दरहसल बिहार की सीतामढ़ी जेल में से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुख्यात अपराधी पिंटू तिवारी को अपना जन्मदिन मनाते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सीतामढ़ी जेल में बंद कुख्यात अपराधी पिंटू तिवारी अपने बर्थडे का जश्न मनाता दिख रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने जेल के 4 पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये पुलिसकर्मी उस समय मौके पर तैनात थे. इनके ही सामने बर्थडे का जश्न मनाया जा रहा था. पिंटू तिवारी दरभंगा के डबल इंजीनियर की हत्या के मामले में सीतामढ़ी जेल में बंद है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुख्यात अपराधी पिंटू तिवारी ने अन्य कैदियों के साथ मिलकर गुरुवार की शाम अपने जन्मदिन पर केक काटा साथ ही मिठाइयां बांटी तथा जश्न भी मनाया. इस दौरान सभी कैदियों ने शाकाहारी व मांसाहारी भोजन का आनंद उठाया. जेल में बंद कैदियों ने पिंटू तिवारी को उपहार भी दिए. इस घटना के बाद जेल मुख्यालय ने जांच का जिम्मा मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक राजीव कुमार को सौंपा था. राजीव कुमार की नेतृत्व में बनी जांच टीम ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
Bihar: Four guards of the jail have been suspended in connection with the incident where a criminal Pintu Tiwari, in a video, was seen celebrating his birthday inside the jail premises. https://t.co/pE41NLJc7N
— ANI (@ANI) September 1, 2019
वीडियो सामने आने के बाद जब सीतामढ़ी जेल के अधीक्षक राजेश राय से सवाल किया गया था तो उनका कहना था कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अगर जेल के नियमों के विरुद्ध बात सही साबित होती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब जांच सामने आने के बाद तुरंत चार पुलिसकर्मियों को निलिंबित कर दिया है. जेल में बर्थडे का जश्न मनाने वाला पिंटू तिवारी उर्फ पिंटू झा इलाके का कुख्यात अपराधी है और कई मामलों में दोषी है.
बता दें कि पिंटू तिवारी उर्फ पिंटू झा को जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह बताया जाता है. वह दरभंगा में हुए डबल इंजीनियर हत्याकांड का आरोपी है. जानाकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी जेल में उसकी तूती बोलती है. पिंटू तिवारी उर्फ पिंटू झा को मारे गए कुख्यात अपराधी संतोष झा का शूटर भी बताया जाता है.