Social Media Reaction On Manmohan Singh GDP Statement: गिरती अर्थव्यवस्था को देखते पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर सोशल मीडिया पर यूजरस ने दिए ऐसे रिएक्शन

Social Media Reaction On Manmohan Singh GDP Statement: भारत की अर्थव्यवस्था इन दिनों काफी तेजी से गिर रही है, जिसके बाद हर कोई कोई देश के अर्थव्यवस्था को लेकर बातें कर रहा है,सोशल मी़डिया पर भी लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. आम जनता ने काफी तरह के रिएक्शन दिए है.

Advertisement
Social Media Reaction On Manmohan Singh GDP Statement: गिरती अर्थव्यवस्था को देखते पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर सोशल मीडिया पर यूजरस ने दिए ऐसे रिएक्शन

Aanchal Pandey

  • September 1, 2019 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारत की अर्थव्यवस्था इन दिनों काफी तेजी से गिर रही है, जिसके बाद हर कोई देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बातें कर रहा है, सरकार से सवाल कर रहा है, वहीं इस गिरती अर्थवयस्था को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने काफी गहरी चिंता व्यक्त की है जिसमें उन्होंने देश के आर्थिक स्थिति के बारे में कई सारी बाते कही. उन्होंने कहा है कि उन्होंने अर्थव्यस्था पर कहा कि आज अर्थव्यवस्था की स्थिति बहुत चिंताजनक है. पिछली तिमाही जीडीपी (GDP) केवल 5 प्रतिशत की दर से बढ़ी , जो इस ओर इशारा करती है कि हम एक लंबी मंदी के दौर में हैं. भारत में ज्यादा तेजी से वृद्धि करने की क्षमता है, लेकिन मोदी सरकार के चौतरफा कुप्रबंधन के चलते अर्थव्यवस्था में मंदी छा गई है.

जिसके बाद सोशल मी़डिया पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है, जनता ने काफी तरह के रिएक्शन दिए है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमे क्या दिक्कत सब सही तो है. हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो सब ठीक कर देंगे. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि देश के लिए एक अच्छे कदम उठाने की शख्त जरुरत है. सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. एक तरफ मोदी के समर्थक है तो दूसरे तरफ मनमोहन के समर्थक हैं.

बता दें मनमोहन ने अपने बयान में कहा कि पिछली तिमाही जीडीपी (GDP) केवल 5 प्रतिशत की दर से बढ़ी , जो इस ओर इशारा करती है कि हम एक लंबी मंदी के दौर में हैं. भारत में ज्यादा तेजी से वृद्धि करने की क्षमता है, लेकिन मोदी सरकार के चौतरफा कुप्रबंधन के चलते अर्थव्यवस्था में मंदी छा गई है.

चिंताजनक बात यह है कि विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर केवल 0.6 प्रतिशत है. इससे साफ हो जाता है कि हमारी अर्थव्यवस्था अभी तक नोटबंदी के ग़लत फ़ैसले और जल्दबाज़ी में लागू किए गए जीएसटी की नुक़सान से उबर नहीं पाई है.घरेलू मांग में काफी गिरावट है और वस्तुओं के उपयोग की दर 18 महीने में सबसे निचले स्तर पर है. नॉमिनल जीडीपी वृद्धि दर 15 साल के सबसे निचले स्तर पर है. टैक्स राजस्व में बहुत कमी आई है.

https://twitter.com/Bishnu467/status/1168038350852280321

https://twitter.com/DesiPoliticks/status/1168064653613834240

Digvijay Singh BJP Bajrang Dal ISI Controversial Statement: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का विवादित बयान- ISI से पैसा ले रहे बजरंग दल और बीजेपी वाले, पाकिस्तान के जासूस में मुस्लिम से ज्यादा गैर मुस्लिम

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Tags

Advertisement