Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • यमन में तेल तस्करों पर हमला, 20 भारतीयों की मौत की आशंका

यमन में तेल तस्करों पर हमला, 20 भारतीयों की मौत की आशंका

सना. यमन में मंगलवार के दिन सऊदी अरब के हवाई हमले में 20 भारतीयों की मौत हो गई. रॉयटर्स की खबर के अनुसार यह हमला तेल तस्करों को निशाना बनाकर किया गया. सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन फौजों ने यमन के होदीदाह बंदरगाह पर यह हवाई हमला किया.   हमले में हुदेदाह बंदरगाह के […]

Advertisement
  • September 9, 2015 2:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
सना. यमन में मंगलवार के दिन सऊदी अरब के हवाई हमले में 20 भारतीयों की मौत हो गई. रॉयटर्स की खबर के अनुसार यह हमला तेल तस्करों को निशाना बनाकर किया गया. सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन फौजों ने यमन के होदीदाह बंदरगाह पर यह हवाई हमला किया.
 
हमले में हुदेदाह बंदरगाह के समीप अल खोखा में दो नावें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं. एनडीटीवी के अनुसार इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार की रात कहा कि उसे इस रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यमन में सउदी अरब की अगुवाई में हुए हमलों में 20 भारतीयों की मौत हुई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यमन में सउदी की अगुवाई में हुए हमलों में 20 भारतीय मारे गए हैं, तो उन्होंने कहा, ‘हम इस खबर के बारे में तथ्यों का पता लगा रहे हैं.’
 

Tags

Advertisement