NTA JEE Main 2020 Registration: जेईई मेंस परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी कि 2 सितंबर 2019 से शुरू हो रहे हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू होगी और 30 सितंबर तक चलेगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन जारी होने के बाद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
नई दिल्ली. NTA JEE Main 2020 Registration: जेईई 2020 परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित होने वाले जेईई मेंस 2020 एग्जाम के आवेदन कल से यानी कि 2 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन जारी होने के बाद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
आपको बता दें कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) परीक्षा के संबंध में जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई मेंस जनवरी 2020 एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू होगी और 30 सितंबर तक चलेगी. वहीं जेईई मेंस के लिए एडमिट कार्ड 6 दिसंबर से वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे और रिजल्ट को 31 जनवरी को जेईई मेंस रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
जेईई मेंस रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं सर्टिफिकेट, जन्मतिथि सर्टिफिकेट, जाति प्रणाम पत्र और एक फोटो आईडी के साथ ही हस्ताक्षर की स्कैन्ड कॉपी की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन सभी डॉक्यूमेंट्स को पहले से तैयार रखें, जिससे रजिस्ट्रेशन करते समय किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
जेईई मेंस परीक्षा एक साल में दो बार आयोजित की जाती है. इसमें से एक जनवरी तो वहीं दूसरी परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाती है. इस साल यह परीक्षा जेईई मेंस परीक्षा 6 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित की जाएगी.