GATE 2020 Application Form Released: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी दिल्ली ने गेट 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार GATE 2020 के ऑफिशियल वेबसाइट appsgate.iitd.ac.in पर जाकर डीटेल्स के साथ लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
GATE 2020 Application Form Released: गेट 2020 को आयोजित करने वाली भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी दिल्ली ने गेट 2020 के एप्लिकेशन फॉर्म को जारी कर दिया है. योग्य और इच्छुक अब ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग GATE 2020 के ऑफिशियल वेबसाइट appsgate.iitd.ac.in पर जाकर डीटेल्स के साथ लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
GATE 2020 रजिस्ट्रेशन फॉर्म GOAPS यानी कि गेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रियापोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है.ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने बारे में, अपनी शैक्षणिक पृष्ठभूमि और उपलब्धियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले इन विवरणों को पहले से तैयार रखें. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में उम्मीदवारों द्वारा उपयोग किए जाने वाले नाम योग्यता स्कोर कार्ड में दिखाई देंगे, इसलिए उन्हें उनके अनुसार भरना होगा.
इससे पहले, GATE 2020 आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर 2019 को शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन इसे तीन दिन पहले यानी कि 31 अगस्त को ही शुरू हो कर दिया गया है. आईआईटी दिल्ली की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार गेट 2020 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बिना लेट फीस ऑप्शन के 24 सितंबर 2019 तक चलेगी.
How To Register For GATE 2020 Exam Online: गेट 2020 परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन