Swiss Bank Indian Black Money: स्विस बैंक में जमा काले धन से आज पर्दा उठने वाला है. कालेधन के खिलाफ लड़ाई में अब एक अहम मोड़ आया है. स्विस बैंक आज ऐसे भारतीयों की लिस्ट सौंपने जा रहा है, जिनके खाते वहां पर हैं, और उनमें कितना पैसा जमा है.
नई दिल्ली. Swiss Bank Indian Black Money: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में विदेशों में जमा काले धन को लेकर बड़ी खबर आई है. स्विस बैंकों में जमा भारतीय काले धन को लेकर स्विस बैंक आज बड़ा खुलासा करने वाला है. स्विस बैंक में किन भारतीयों के खाते हैं और उनमें कितने पैसे जमा हैं की जानकारी रविवार को भारतीय टैक्स अधिकारियों के पास उपलब्ध हो जाएगी.
स्विस बैंकों में जमा काले धन से आज पर्दा उठ जाएगा. भारत और स्विटजरलैंड के बीच समझौते के बाद दोनों देश के बीच बैंकिंग सूचनाओं का स्वत: आदान-प्रदान होगा, जिससे वहां जमा काले धन के बारे में भी सूचना मिल सकेगी. काले धन के खिलाफ इस कदम को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी कि सीबीडीटी ने अहम करार दिया है. सीबीडीटी ने कहा कि सितंबर से स्विस बैंक में जमा काले धन से पर्दा उठना शुरू हो जाएगा और भारत के टैक्स अधिकारियों के साथ खाता धारकों की जानकारी साझा की जाएगी. सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति बनाता है. इस कदम के बाद भारत आयकर विभाग को स्विट्जरलैंड में भारतीय नागरिकों के साल 2018 में बंद किए खातों की जानकारी भी मिलेगी.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक भारत और स्विट्जरलैंड के बीच यह व्यवस्था शुरू होने से पहले स्विट्सजरलैंड से प्रतिनिधि अगस्त में भारत और राजस्व सचिव एबी पांडेय, बोर्ड के चेयरमैन पी सी मोदी और बोर्ड के सदस्य (विधायी) अखिलेश रंजन के साथ बैठक की थी. इस साल जून में स्विस सरकार ने विदेशी बैंकों में कालाधन रखने वाले 50 भारतीय कारोबारियों के नाम उजागर किए थे, इनमें से ज्यादातर लोग कोलकाता, मुंबई, गुजरात और बेंगलुरू से थे. आपको बता दें कि साल 1980 से 2010 तक भारतीय स्विस बैंक खाताधरकों की ओर से 17,25,300 करोड़ रुपये से लेकर 34,30,000 करोड़ रुपये के बीच काला धन बाहर भेजा गया था.