Ganesh Chaturthi 2019 Lalbaugcha Raja First Look: 2 सितंबर को आ रही गणेश चतुर्थी के त्योहार के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुंबई के मशहूर गणपति बप्पा की मूर्ति लालबागचा राजा की भी पहली झलक सामने आ गई है. मुंबई के लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए सिर्फ मायानगरी ही नहीं बल्कि देश-दुनिया से हजारों श्रद्धालु आते हैं. आप भी गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई के लालबागचा राजा भगवान गणेश के फोटो और वीडियो में करें दर्शन.
मुंबई. देशभर में 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा. गणेशोत्सव को लेकर सभी लोग तैयारियों में जुट गए हैं और गणपति बप्पा को अपने घर और मोहल्लों में स्थापित करने को आतुर हैं. गणेशोत्सव की जब बात करते हैं तो सबसे पहले एक ही नाम सबकी जुबान पर आता है, वो है लालबागचा राजा यानी मुंबई के लाल बाग के गणपति बप्पा. मुंबई के लालबागचा राजा सिर्फ मुंबई और देशभर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है. इस साल के गणपति स्थापना के लिए लालबागचा राजा की मूर्ति तैयार कर ली गई है. लाल बाग के राजा गणपति बप्पा की मूर्ति की पहली झलक भी आ गई है.
लाल बाग के राजा भगवान गणेश के एक दर्शन की झलक पाने के लिए दूर-दूर से लोग मुंबई पहुंचते हैं. जब गणपति विसर्जन के दिन लालबागचा राजा मुंबई की सड़कों पर निकलते हैं तो पूरी मायानगरी उन्हें विसर्जित करने साथ चल देती है. देखिए लालबागचा राजा की पहली झलक-
#WATCH Mumbai: First look of Ganpati idol at Lalbaugcha Raja was unveiled, today, ahead of #GaneshChaturthi. #Maharashtra pic.twitter.com/yntrZRuqht
— ANI (@ANI) August 30, 2019
Mumbai: First look of Ganpati idol at Lalbaugcha Raja was unveiled, today, ahead of #GaneshChaturthi. #Maharashtra pic.twitter.com/Iu6Dx6QWEN
— ANI (@ANI) August 30, 2019
2 सितंबर को मुंबई के लाल बाग में इस गणपति की मूर्ति की स्थापना की जाएगी. इसके बाद अगले 10 दिन तक उनकी पूजा-आरती की जाएगी और भोग लगाए जाएंगे. 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी को लालबागचा राजा का महाजुलूस निकलेगा और उन्हें मुंबई की गिरगांव चौपाटी पर विसर्जन किया जाएगा. इस महोत्सव में मुंबई समेत देशभर से हजारों लोग गिरगांव चौपाटी पर जुटेंगे.