India GDP Sharp Decline 5 Percent on Social Media Reaction: भारत की आर्थिक विकास दर को तगड़ा झटका लगा है. पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ घटकर 5 फीसदी तक पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2019 की अंतिम तिमाही में यह 5.8 प्रतिशत थी.
नई दिल्ली. India GDP Sharp Decline 5 Percent on Social Media Reaction: देश की अर्थव्यवस्था के हालात खराब हो रहे हैं, जीडीपी 5.8 से घटकर 5 प्रतिशत पहुंच गई है. यह अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका है, 2019-20 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ घटकर 5 फीसदी पहुंच गई है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग मोदी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. वहीं कुछ यूजर फनी मीम्स बनाकर सरकार को ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए कुछ बड़े कदम उठाए हैं. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब नेशनल बैंक को 16,000 करोड़, केनरा बैंक को 6,500 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 11,700 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा को 7,000 करोड़, इंडियन बैंक को 2,500 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक को 3,800 करोड़, यूको बैंक 2,100 करोड़ रुपये, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 3,300 करोड़, पंजाब ऐंड सिंध बैंक को 750 करोड़ रुपये और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 1,600 करोड़ मिलेंगे.
Has UNESCO declared @narendramodi as the best destroyer of economy yet ?
🤔🤔🤔#BahiKhateMeinLocha #GDP #EconomicSlowdown
— Saral Patel (@SaralPatel) August 30, 2019
Horrible news. It will be a case study for rest of the world how to spoil your economy. Hope we wake up. N please understand your job is no more safe. #GDP #FallingEconomy pic.twitter.com/qpILji44VY
— Partha Das (@partha2019LS) August 30, 2019
इस तिमाही में GDP घटकर 5% हो गई है। We really need to worry. The ALARM BELL should ring now. #GDP
— Sukesh Ranjan (@RanjanSukesh) August 30, 2019
some true figures finally
— Manish🇮🇳 (@manibhaii16) August 30, 2019
👇👇👇 pic.twitter.com/xxMQl5lUVV
— PKMKB (@PorkyAbbu) August 30, 2019
सोशल मीडिया पर जीडीपी ट्रेंड कर रहा है. लोग हैशटैग के माध्यम से सोशल मीडिया पर अपने विचार रख रहे हैं. कुछ लोग देश के हालात में चिंता जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर चुटकी ले रहे हैं. देखते हैं मोदी सरकार अर्थव्यवस्था में सुधार लाने में कितना सफल हो पाती है.