Ganesh Chaturthi 2019: गणेश चतुर्थी इस वर्ष 2 सितंबर को मनाई जाएगी. गणेश चतुर्थी के दिन लोग पूजा-पाठ करने के बाद मूर्ति का विसर्जन करते हैं. पुराणों में ऐसी मान्यता है कि गणेश पूजा से भक्तों के दुख दूर होते हैं.
नई दिल्ली. Ganesh Chaturthi 2019: गणेश चतुर्थी हर वर्ष पूरे भारत में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. इस वर्ष गणेश चुतर्थी 2 सितंबर को मनाया जाएगा. गणेश चुतर्थी के पर्व लोग अपने घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा को विराजमान करते हैं और चतुर्थी के दिन मूर्ति का विसर्जन करते हैं. कहा जाता है कि ऐसा करने से भगवान गणेश अपने भक्तों के दुख को दूर करते हैं. गणेश चुतर्थी के अवसर पर कुछ लोग 7 से 11 दिनों के लिए पूजा करते हैं, हालांकि कुछ लोग 3,5 और दिनों के लिए पूजा आयोजित करते हैं.
गणेश मूर्ति की स्थापना ऐसे करें
गणेश भगवान की मूर्ति जब आप घर में लेकर आएं तो उस दिन स्नान कर लें और नए कपड़े पहने. इसके अलावा घर की साफ-सफाई अच्छे से कर लें. अगर आपका घर कच्चें का बना हो तो जमीन को गाय के गोबर से लेप दें और गंगा जल छिड़क दें. अगर हो सके तो संगम यानी कि प्रयागराज चले जाएं और संगम से गंगा चल लेकर आकर छिड़क दें, क्योंकि पुराणों में ऐसा कहा जाता है कि गंगा जल छिड़कने से घर शुद्ध हो जाता है. गणेश चुर्थी के दिन भोग लगाने के लिए चांदी या फिर पितल के बर्तन का इश्तेमाल करें और सुबह शाम आरती करें.
गणेश पूजा के लिए इन सामाग्री का करें इश्तेमाल
गणेश चतुर्थी के दिन पूजा करते समय पूजा विधि का खास ध्यान रखना चाहिए. गणेश पूजा के लिए- अगर बत्ती, पांच फलों का भोग, भभूत, आम की लकड़ी, सुपारी, पान का पत्ता, मिष्ठान, इलाइजी, लवांग, जयफल, कलाव, धूपबत्ती, हल्दी, कुमदुम, फूल और केले के पत्ते आदि का इश्तेमाल करें.
गणेश चतुर्थी 7 दिन पूजा का मुहू्र्त
इन बातों का रखें ध्यान
गणेश चतुर्थी 7 दिन पूजा करते समय ध्यान रखें कि घर में मांस, मीट (नॉन-वेजिटेरियन) भोजन का इश्तेमाल न करें, कहा जाता है कि ऐसा करने से भगवान नखुश हो जाते हैं और पूजा खंडित जाती है. हालांकि ये रिवाज सिर्फ नार्थ में ही लोग मानते हैं.
Karva Chauth 2018 Dates Calendar: कब है करवा चौथ 2018, करवा चौथ व्रत तारीख डेट कैलेंडर