Team India Squad for South Africa T20 Series: बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सितंबर 2019 में होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही रहेंगे और उप कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे. खास बात यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम में शामिल नहीं किया गया है. पहले से अटकलें लगाई जा रही थी कि एमएस धोनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे.
नई दिल्ली. बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे और रोहित शर्मा उपकप्तान रहेंगे. दक्षिण अफ्रीका में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही टीम इंडिया में रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी की कमान सौंपी गई है. वहीं गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इसी तरह टीम में युवा गेंदबाज खलील अहमद की वापसी हुई है. ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या और रविंद जडेजा टीम में रहेंगे. वहीं महेंद्र सिंह धोनी इस बार टीम में शामिल नहीं हुए हैं, उनकी जगह ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में लिया गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.
पहले ही अटकलें चल रही थीं कि महेंद्र सिंह धोनी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया जाएगा. बीसीसीआई की चयन समिति ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर ही फिर से भरोसा जताया है. एमएस धोनी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में भी शामिल नहीं हुए थे.
गौरतलब है कि अगले महीने साउथ अफ्रीका की भारत दौरे पर आ रही है. इस दौरान 15 सितंबर से तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे. पहला टी-20 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा. इसके बाद 18 सितंबर को मोहाली में दूसरा और 22 सितंबर को बेंगलुरु में आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा.