Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Zoya Factor Trailer Social Media Reaction: सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिला जबरदस्त रिएक्शन, देखें वीडियो

The Zoya Factor Trailer Social Media Reaction: सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिला जबरदस्त रिएक्शन, देखें वीडियो

The Zoya Factor Trailer Social Media Reaction: सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर के रिलीज होते ही उस पर अच्छी खासी संख्या में व्यूज भी आ चुके हैं. दर्शकों को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है और कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाई है. ट्रेलर सामने आने के बाद अब उनको फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर और टीजर जारी किए जा चुके हैं. बता दें कि ये फिल्म अगले महीने 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
5 Reasons To Watch The Zoya Factor
  • August 29, 2019 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और साउथ सुपरस्टार दलकीर सलमान की फिल्म द जोया फैक्टर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर के रिलीज होते ही वीडियो पर काफी सारे व्यूज आ चुके हैं. दर्शक धड़ा-धड़ ट्रेलर पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. ट्रेलर पर दर्शको की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. काफी दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर काफी काफी पसंद आया है. दर्शकों कमेंट में बोल रहे हैं कि शानदार ट्रेलर के बाद उनको फिल्म के आने का इंतजार है. दर्शकों का रिएक्शन देखने के बाद ऐसा लगता है कि फिल्म के ट्रेलर और जो कहानी बताई गई है उसने फैंस का दिल जीत लिया है.

ट्रेलर के रिलीज करने से पहले सोनम कपूर और दलकीर सलमान का एक रोमांटिक पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में सोनम दलकीर खेल के मैदान में एक दूसरे को बाहों में लिए नजर आ रहे हैं. सोनम कपूर ने इस फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करने के साथ लिखा था कि कोई चिंता नहीं है! कोई डर नहीं है! क्योंकि यहां है लेडी लक! क्या होता है जब जोया सोलंकी टीम इंडिया से मिलती हैं. इस पोस्टर को भी फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था.

अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म द जोया फैक्टर 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सोनम कपूर दलकीर सलमान के अलावा सिकंदर खेर और संजय कपूर नजर आएंगे. फिल्म में संजय कपूर सोनम कपूर के पिता का रोल प्ले कर रहे हैं. द जोया फैक्टर का ट्रेलर दो दिन पहले ही रिलीज होने वाला था लेकिन किसी कारणवश फिल्म का ट्रेलर नहीं रिलीज हुई जो कि आज 29 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है.

https://www.instagram.com/p/B1vH9TLlAEz/

https://www.instagram.com/p/B1tIilLlSlG/

बता दें कि द जोया फैक्टर साल 2008 में आये अनुजा चौहान के उपन्यास पर आधारित फिल्म है. फिल्म की कहानी जोया सोलंकी की है. जब साल 1983 में टीम इंडिया ने वर्ड कप जीता था तो उसी समय जोया का जन्म हुआ था. अपने काम के दौरान जोया की मुलाकात इंडियन टीम के कप्तान से होती और जोया की ये मुलाकात टीम के लिए काफी लकी साबित होती है. 2011 के वर्ल्ड कप मैच के दौरान टीम का लकी फैक्टर जोया सोलंकी को समझा जाता है.

https://www.instagram.com/p/B1nxkP-FpvR/

https://www.instagram.com/p/B1dQai2l-8P/

The Zoya Factor Trailer Released, Watch Video: द जोया फैक्टर का मजेदार ट्रेलर रिलीज, इंडिया की लकी चार्म जोया सोलंकी सोनम कपूर का दिखा जलवा

Alia Bhatt Rejected Aamir Khan Film: आलिया भट्ट को हुआ पछतावा, सलमान खान की इंशाअल्लाह के लिए ठुकराई थी आमिर खान की फिल्म

Tags

Advertisement