The Zoya Factor Trailer Released, Watch Video: द जोया फैक्टर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. फिल्म में सोनम कपूर जोया सोलंकी का रोल प्ले कर रही हैं जो कि क्रिकेट के लिए बेहद लकी साबित होती हैं. फिल्म में दलकीर सलमान के साथ उनकी जोड़ी बनी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनम कपूर दलकीर सलमान की फिल्म द जोया फैक्टर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के मजेदार ट्रेलर में सोनम कपूर क्रिकेट के लिए कितनी लकी साबित होती हैं ये देखने को मिल रहा है. दलकीर सलमान के साथ उनका रोमांस और क्रिकेट के लिए उनका लकी चार्म फिल्म का दिलचस्प हिस्सा होगा. फिल्म में सोनम कपूर के पिता का रोल संजय कपूर प्ले कर रहे हैं.
द जोया फैक्टर का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. फिल्म में सोनम कपूर, दलकीर सलमान के अलावा संजय कपूर और सिकंदर खेर नजर आएंगे. फिल्म का एक टीजर और सोनम कपूर का फर्स्ट लुक पहले रिलीज हो चुका है. टीजर में जोया सोलंकी ने दुनिया में कदम रखा ये दिखाया गया है, वहीं फर्स्ट लुक पोस्टर में सोनम कपूर का देवी अवतार देखने को मिला.
2008 में आई अनुजा चौहान की उपन्यास पर द जोया फैक्टर की कहानी है. फिल्म जोया सोलंकी पर पूरी तरह से केंद्रित है. 1983 में जब जोया सोलंकी ने जन्म लिया तो उसी समय टीम इंडिया ने वर्ड कप अपने नाम किया, बस इसी दिन से जोया टीम इंडिया की लकी चार्म बन गईं. जोया की अपने काम के दौरान इंडियन टीम के कप्तान से मुलाकात होती है. दलकीर के साथ जोया का प्यार एक तरफ परवान चढ़ता ही तो टीम के लिए भी वो काफी लकी साबित होती हैं. 2011 के वर्ल्ड कप मैच के दौरान टीम का लकी फैक्टर जोया सोलंकी को समझा जाता है.
सोनम कपूर के फैंस को उनकी फिल्म द जोया फैक्टर का बेसब्री से इंतजार है. काफी समय बाद सोनम कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही. इससे पहले एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा सोनम कपूर की फिल्म रिलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. द जोया फैक्टर से सोनम कपूर के फैंस को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/B1vH9TLlAEz/
https://www.instagram.com/p/B1tIilLlSlG/
https://www.instagram.com/p/B1i1KubFXNt/