Janhvi Kapoor Film On Gunjan Saxena Biopic First look: जाह्नवी कपूर जल्द ही देश की पहली महिला IAF पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आने वाली है. हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि वह इस फिल्म का फर्स्ट लुक गुरुवार को सुबह जारी करेंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर जल्द ही करण जौहर की अगली फिल्म गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर पहली महिला आईएएफ बहादुर पायलट गुंजन सक्सेना का किरदार निभाती नजर आएंगी, जो सन 1999 कारगिल वॉर में तैनात थीं. हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि वह इस फिल्म का फर्स्ट लुक गुरुवार को सुबह जारी करेंगे. धर्मा प्रोडक्शन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुंजन सक्सेना की एक फोटो शेयर की है. फोटो में गुंजन मिलिट्री एयक्राफ्ट के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मा प्रोडक्शन ने लिखा कि हमें गर्व है कि भारत की पहली वायु सेना महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने का मौका मिला. फिल्म का फर्स्ट लुक गुरुवार को सुबह जारी करेंगे. आपको बता दें आधारिक तौर पर अभी तक फिल्म के नाम की कोई घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद की जा रही है कि धर्मा प्रोडक्शन फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ फिल्म के नाम का भी ऐलान करेंगे.
https://www.instagram.com/p/B1tnZOFBYC4/?fbclid=IwAR1pVl1lqdc1BJS8PlQK6d7S76aj9dMNa9XD-9dGeqJ1sJLmyriNBZHfuJQ
https://www.instagram.com/p/Br1pYYRneOx/?utm_source=ig_embed
गुंजन सक्सेना कारगिरल साल 1999 में कारगिल वॉर में तैनात थीं. कारगिल वॉर के दौरान जब भारत और पाकिस्तान के बीच जंग चल रही थी. उस वक्त गुंजन सक्सेना ने घायलों को बचाने का जिम्मा लिया था. गुंजन सक्सेना और उनकी साथी श्री विद्या को कश्मीर के उस क्षेत्र में भेजा गया, जहां पाकिस्तान सैनिक लगातार भारत के सैनिकों पर रॉकेट लॉन्चर और गोलियों से हमला कर रहे थे. बिना हथियार के गुंजन पाकिस्तानी फौज का मुकाबला करती रहीं और वहां से कई जवानों को सुरक्षित निकालने में कामयाब भी हुईं. अपनी इस बहादुरी के लिए गुंजन सक्सेना शौर्य पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला थीं. फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए जाह्नवी कपूर ने गुंजन सक्सेना से भी मुलाकात की है जिससे वो उनकी जिदंगी को बेहतर तरीके से जान सके.
https://www.instagram.com/p/B1iXU3bAoae/
https://www.instagram.com/p/BznUtYhgxTq/
https://www.instagram.com/p/BzLmD7gAtAy/
https://www.instagram.com/p/Bt0mqfuHdVE/
https://www.instagram.com/p/BtLbG9xHeSv/