Ajantha Mendis Announced Cricket Retirement: श्रीलंका के स्टार बॉलर अजंता मेंडिस ने क्रिकेट के सभी फॉरमेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर अंजंता की साल 2015 के बाद से श्रीलंका क्रिकेट टीम में वापसी नहीं हुई. वह पिछले 4 वर्षों से घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे. ऐसा माना ज रहा है कि उन्होंने टीम में न चुने जाने के बाद निराश होकर क्रिकेट को अलविदा कहा दिया. अजंता मेंडिस अपने समय में स्टार बॉलर थे. उनकी गेंदों के खेलने से बड़े-बड़े बल्लेबाज कतराते थे. अंजता मेंडिस के नाम क्रिकेट के सभी पारूपों में एक पारी में 6 विकेट लिए है. ये रिकॉर्ड सिर्फ उनके नाम दर्ज है.
नई दिल्ली. श्रीलंका क्रिकेट टीम के करिश्माई बॉलर अजंता मेंडिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. एक समय श्रीलंका के विकेट टेकर बॉलर रहे अजंता साल 2015 के बाद से श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं कर सके. करीब बीते चार वर्षों से वह श्रीलंका में घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे. इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. ऐसा कहा जा रहा है कि 34 वर्षीय गेंदबाज श्रीलंका की टीम में न चुने जाने से निराश थे और इसलिए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी.
अजंता मेंडिस के क्रिकेट करियर पर अगर नजर डाली जाए तो उनका चमकदार क्रिकेट करियर रहा. एक समय ऐसा था जब मेंडिस की जादुई गेंदों को बल्लेबाज समझ नहीं पाते और आउट हो जाते. श्रीलंका की टीम में उन्हें मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे करिश्माई गेंदबाज माना जाता था. ऐसा कहा गया कि मुरलीधरन के रिटायरमेंट के बाद श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी की कमी मेंडिस पूरी कर देंगे. मेंडिस ने अपनी रहस्यमयी गेंदों पर कई दिग्गज क्रिकेटर्स को आउट किया.
एक बार उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से खासा परेशान किया. उसके बाद टीम इंडिया के विध्वंशक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनका जमकर सामना किया. पूरी दुनिया में मेंडिस का कोई बल्लेबाज खुलकर खेलने का साहस नहीं जुटा पाया लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने उन पर इस तरह से प्रहार किया कि उनका क्रिकेट करियर ही खराब कर दिया. सहवाग के बाद दुनियाभर के हर बल्लेबाज उनको खुलकर खेलने लगे. अपने शुरुआती दिनों में रहस्यमय गेंदें करने वाले मेंडिस का जादू धीरे धीरे समाप्त हो गया और वह औसत साबित हुए. यही कारण रहा कि उन्हें श्रीलंका टीम में पिछले चार वर्ष से शामिल नहीं किया गया.
अजंता मेंडिस के क्रिकेट करियर पर अगर नजर डाली जाए तो उन्होंने श्रीलंका के लिए 19 टेस्ट मैच खेले जिनमें 70 विकेट हासिल किए. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 99 रन पर 6 विकेट है. वहीं मेंडिस ने श्रीलंका का 87 वनडे मैचों में प्रतिनिधित्व किया. एकदिवसीय क्रिकेट में अंजता मेंडिस के नाम 152 विकेट दर्ज हैं. वनडे में 13 रन पर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके अलावा अंजता मेंडिस ने 39 टी20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के लिए खेले. जिनमें उन्होंने 66 विकेट लिए. टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 8 रन पर 6 विकेट रहा.
https://youtu.be/o1nSR8VA4Vw
अजंता मेंडिस दुनिया के उन गिने चुने 9 बॉलर्स में शामिल हैं जिन्होंने क्रिकेट के सभी फॉरमेट में 5-5 विकेट लिए हैं. ये करिश्मा अजंता मेंडिस के अलावा इमरान ताहिर, उमर गुल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा, शाकिब अल हसन, टिम साउदी और राशिद खान कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों 6-6 विकेट लिए हैं.
https://youtu.be/hx0P6-ljUcg