Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Manasi Joshi Para World Badminton Championship Gold Winner: पीवी सिंधू के गोल्ड के आगे पैरा शटलर मानसी जोशी का स्वर्ण पदक पड़ा फीका, पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में कामयाबी की सोशल मीडिया पर अब मिल रही बधाई

Manasi Joshi Para World Badminton Championship Gold Winner: पीवी सिंधू के गोल्ड के आगे पैरा शटलर मानसी जोशी का स्वर्ण पदक पड़ा फीका, पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में कामयाबी की सोशल मीडिया पर अब मिल रही बधाई

Manasi Joshi Para World Badminton Championship Gold Winner: बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपयिनशिप में पीवी सिंधू ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया तो पूरा देश जश्न में डूब गया. वहीं इसी दौरान पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारती की ही मानसी जोशी ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. मानसी जोशी को लोग सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.

Advertisement
Manasi Joshi Para World Badminton Championship Gold Winner
  • August 28, 2019 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Manasi Joshi Para World Badminton Championship Gold Winner: बासेल में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर स्टार शटलर पीवी सिंधू ने दुनिया भर में भारत का नाम रौशन किया है. सिर्फ पीवी सिंधू ने ही नहीं बल्कि एक और खिलाड़ी ने बासेल में हुए वर्ल्ड पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं मानसी जोशी की, जिन्होंने पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा लिया है. भारतीय पैरालंपिक समिति ने मानसी जोशी की इस कामयाबी पर बधाई दी है. इसके साथ ही मानसी जोशी को सोशल मीडिया पर लोग बधाई देकर देश की इस बेटी को सैल्यूट कर रहे हैं. भारत ने वर्ल्ड पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में कुल 12 पदक जीते हैं, जिनमें 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रोंज मेडल शामिल हैं.

रविवार को वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय का डंका बजा. एक तरफ जहां पीवी सिंधू ने गोल्ड जीता तो वहीं दूसरी ओर पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी दो भारतीय खिलाड़ियों ने देश का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया. लेकिन पीवी सिंधू के गोल्ड मेडल के आगे बाकि खिलाड़यों का मेडल फीका सा दिखने लगा. भारत के दो पैरा शटलर मानसी जोशी और प्रमोद भगत ने भी इसी चैंपियनशिप के पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वर्ल्ड पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली मानसी जोशी का जीवन इतना आसान नहीं रहा है.

राजकोट की निवासी ने नौ साल की उम्र से बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया है. साल 2011 में एक भयानक सड़क दुर्घटना ने उनकी जिंदगी को एक अलग ही मोड़ दे दिया. इस सड़क दुर्घटना में मानसी को अपना बायां पैर गंवाना पड़ा था. हादसे के बाद मानसी 50 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहीं, लेकिन अपने खेल के प्रति उनका वही जज्बा कायम रहा और उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. मानसी जोशी ने अस्पताल से निकलने के बाद दोबारा अपने खेल पर फोकस करना शुरू किया और प्रैक्टिस में जुट गईं. मानसी ने हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद अकेडमी में रजिस्ट्रेशन कराया और फिर से अपने सपने को पूरा करने के लिए आगे बढ़ गईं.

इसके बाद मानसी ने 2015 में इंग्लैंड में आयोजित हुई पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिक्स्ड डबल्स में रजत पदक जीता. हालांकि यह कामयाबी की शुरुआत थी, उन्हें तो इस चैंपियनशिप में गोल्ड जीतना थी. पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड का सपना मानसी का हादसे का आठ साल बाद 2019 में रविवार को पूरा हुआ, जब उन्होंने इस मैच में हमवतन पारुल परमार को हराकर स्वर्ण पदक को अपने नाम किया है. मानसी का अगला टार्गेट टोक्यो में होने वाले पैरालंपिक में देश के लिए स्वर्ण जीतना है.

मानसी की सफलता पर हर कोई अब सोशल मीडिया पर बधाई दे रहा है. पूर्व आईपीएस ऑफिसर व पुडुचैरी की गवर्नर किरन बेदी ने मानसी को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा कि पीवी सिंधू के गोल्ड मेडल की जश्न में हम मानसी की कामयाबी पर उन्हें बधाई देना भूल गए.

PV Sindhu World Badminton Championship WBC Gold Winner: पीवी सिंधू ने तोड़ा फाइनल हारने का क्रम, क्यों खास है वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल

PV Sindhu World Badminton Championship WBC Gold Winner: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीता

Tags

Advertisement