Andy Roberts and Curtly Ambrose Praised Jasprit Bumrah: भारत के के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में एंटीगा में समाप्त हुए भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने कैरेबियन टीम को नाकों चने चबवा दिए. बुमहार ने बेहद कसी बॉलिंग करते हुए 7 रन खर्च कर वेस्टइंडीज के 5 विकेट हासिल किए जिनमें चार खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड किया. बुमराह की बॉलिंग को देख वेस्टइंडीज के कई पूर्व दिग्गज गेंदबाज हैरान रह गए. एंडी रॉबर्ट्स और कर्टली एम्ब्रोस ने उनकी जमकर तारीफ की है. रॉबर्ट्स का कहना है कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह की तरह का बॉलर अपनी लाइफ में पहली बार देखा है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल कर दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को एंटीगा टेस्ट जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी घातक बॉलिंग के आगे कैरेबियन बल्लेबाज टिक न सके. बुमराह ने मारक गेंदबाजी करते हुए सात रन खर्च कर वेस्टइंडीज के 5 विकेट धराशायी कर दिए. उनकी इस खतनाक बॉलिंग का लोहा वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाजों ने भी माना. अपने समय के सुपर फास्ट बॉलर रहे एंडी रॉबर्ट्स और कर्टली एम्ब्रोस ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. इन दोनों तेज गेंदबाजों का कहना है कि बुमराह के अंदर वो मद्दा है कि किसी भी समय में खेल सकते थे.
एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कर्टली एम्ब्रोस ने कहा कि जिस प्रकार की जसप्रीत बुमराह के पास गति है, आक्रामकता है और जिस तरह से वह बल्लेबाजों को छकाते हुए आउट करते हैं वह हम दोनों में से एक हो सकता है. बुमराह एक पूर्ण गेंदबाज हैं और वह क्रिकेट के हर युग में खेलने की काबिलियत रखते हैं. एंडी रॉबर्ट्स ने आगे कहा कि बुमराह का असाधारण बॉलिंग एक्शन के चलते उन्हों कैरेबियन टीम के खिलाफ सफलता मिली है. उन्होंने कि मैंने ऐसा विचित्र बॉलिंग एक्शन कभी नहीं देखा. मुझे उनके बॉलिंग एक्शन कप स्टडी करने की जरूरत है. यदि बुमराह का जन्म हमारे दिनों यहां होता तो वो मेरे साथ होते, अगर हमारी गेंदबाजी लाइनअप में कोई कमी है तो वह जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह जैसा गेंदबाज वेस्टइंडीज में कभी पैदा नहीं हुआ.
https://youtu.be/Z3flRa56aQE
एम्ब्रोस ने आगे कहा कि बुमराह क्लासिकल हैं, वह अच्छी तरह से जानते है कि गेंद को कब कहां और कैसे करना है. लेकिन ये सब करने और सीखने में काफी समय लगता है. लेकिन बुमराह ने ये कला बहुत कम समय में सीख ली. उनका टेस्ट करियर बहुत लंबा नहीं है. मेरे लिए उनकी ये सबसे बड़ी खासियत लगती है कुछ लोग इस परिपक्वता कहते हैं लेकिन मैं इसे गेम सेन्स कहता हूं. उन्होंने आगे कहा कि बुमराह ने कुछ चीजें बहुत कम समय में विकसित कर ली वहीं दूसर बॉलर्स को विकसित करने में 10 साल लग जाते हैं.
https://youtu.be/gsRa5N_ASag
वहीं कर्टली एम्ब्रोस ने बुमराह की तुलना कोर्टनी वाल्श से की है. 90 के दशक में एम्ब्रोस और वाल्श की युगल जोड़ी की चर्चा दुनियाभर में थी. एम्ब्रोस के मुताबिक मैंने बुमराह को क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखा, वह किस प्रकार बल्लेबाज और परिस्थिति और बल्लेबाज के अनुसार अपने आपको ढाल लेते हैं. इससे बल्लेबाज को बुमराह का सामने करना कठिन हो जाता है. मुझे बुमराह को देखकर कोर्टनी वाल्श की याद आती है.
https://youtu.be/aUjHgvtyYE4
जसप्रीत बुमराह ने अभी तक बहुत ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. बुमराह के अगर टेस्ट करियर पर नजर डाली जाए तो महज 11मैच खेले हैं. इन 11 टेस्ट मैचों में उन्होंने 55 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह इकलौते टीम इंडिया के बॉलर हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की सरजमी में पर टेस्ट मैचों 5-5 विकेट हासिल किए हैं.