Ravi Shastri Troll on Social Media: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है और बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों और हेड कोच को जब कभी मौका मिलता तो जमकर मस्ती करते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको जमकर ट्रोल किया है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. कैरेबियन टूर पर टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन कर कर रही है. टीम इंडिया के खिलाड़ी और हेड कोच रवि शास्त्री को जब कभी मौका मिलता है तो वह चिल करते नजर आते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ऐसी ही फोटो शेयर की है. ये तस्वीर उनकी एंटीगुआ की है. इस फोटो में वह समुद्र के किनार खड़े नजर आ रहे हैं. रवि शास्त्री तस्वीर में हाथ फैलाए खड़े मस्त मौला अंदाज में खड़े हैं. जिस के बाद रवि शास्त्री जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
इस फोटो को रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर शेयर किया है. हेड कोच का मानना रहा होगा कि फोटो देख उनके फॉलोअर्स तारीफ करेंगे लेकिन मामला उलटा पड़ गया. उन्होंने फोट कैप्शन में लिखा, हॉट, हॉट, हॉट यह समय जूस पीने का है. एंटीगा का ये कोको बे शीर राक्स सुंदर है. शास्त्री की इस फोटो को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी.
नेहाजैन510 सोशल मीडिया यूजर ने रवि शास्त्री की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि जूस नहीं दारू बोलो.
https://twitter.com/NehaJain510/status/1166201927496957952
विवेक श्रीवास्तव नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि खम्बा कहा हैं. यानी कहने का मतलब शराब की बोतल कहां है.
Where is Khamba?
— Mr. Stark 🦂 (@MrStark1012) August 26, 2019
वहीं मोहुल नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर लिखा क्यों मजाक कर रहे हो अंकल,आप और जूस बीयर पीओ चलो.
https://twitter.com/Kohlis_lawyer/status/1166038355793985540
इसी तरह एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि चलो व्हिस्की लेते हैं.
I go for whiskey 🤔 pic.twitter.com/Su73EQAjlE
— Param|PCS 🇮🇳 (@FunMauji) August 26, 2019
कृष्णा नाम के सोशल मीडिया यूजर ने रवि शात्री की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कुछ जूस पीने के बाद.
https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/1166168604309504002
एक निबकरोरी नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि दारू कम पीना. तुम्हारे दारू पीने के चक्कर में वर्ल्ड कप हार गए.
https://twitter.com/nibkarori/status/1166040527554265096?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1166040527554265096&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.indiatvnews.com%2Fsports%2Fcricket-ravi-shastri-trolls-after-celebrating-victory-people-made-fun-comments-on-photo-657089
जैसा कि आप सब जानते हैं कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने वेस्टइंडीज को पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया. उसके बाद दोनों देशों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली गई. इस वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को 2-0 से मात दी. इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच एंटीगा में खेला गया. सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को रिकॉर्ड 318 रनों से शिकस्त दी.