Feroz Shah Kotla Renamed As Arun Jaitley Stadium: दिल्ली के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड फिरोजशाह कोटला का नाम अरुण जेटली के नाम पर बदल कर रखा जाएगा. इस बात की जानकारी दिल्ली क्रिकेट जिला संघ यानी डीडीसीए ने ट्वीट करके दी है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने भी इसे मंजूरी दे दी है,
नई दिल्ली. ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड फिरोजशाह कोटला का नाम अरुण जेटली के नाम पर बदल कर रखा जाएगा. इस क्रिकेट ग्राउंड का नाम अरुण जेटली स्टेडियम रखा जाएगा. दिल्ली क्रिकेट जिला संघ यानी डीडीसीए ने जानकारी दी है. अरुण जेटली साल 1999 से लेकर 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे. भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 24 अगस्त को निधन हो गया था. अरुण जेटली बीसीसीआई के उपाध्यक्ष भी रहे. अब 12 सितंबर के बाद फिरोजशाह को कोटला अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. इसका नाम एक समारोह के दौरान बदला जाएगा. भारती ्क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी फिरोजशाह कोटला के नाम अरुण जेटली के नाम पर रखने की मुहर लगा दी है. लोगों के दिलों में अरुण जेटली का नाम हमेशा बना रहे इसलिए डीडीसीए फिरोजशाह कोटला का नाम बदलकर अरुण जेटली के नाम रखने का फैसला किया है.
फिरोजशाह कोटला में इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहल के नाम पर एक स्टैंड बनाने की पहले ही घोषणा की जा चुकी है. दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रजत शर्मा के मुताबिक, वह अरुण जेटली का सहयोग और प्रोत्साहन था जो कि वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, विराट कोहली ऋषभ पंत जैसे कई खिलाड़ियों ने भारत को इंटरनेशनल लेवल पर गौरवान्वित किया.
News Alert: Kotla to be renamed as Arun Jaitley Stadium.
In a fitting tribute to its former president Arun Jaitley, @delhi_cricket has decided to name the Stadium after him. Mr Jaitley, who passed away on August 24, was president of the DDCA from 1999 to 2013. @BCCI— DDCA (@delhi_cricket) August 27, 2019
फिरोजशाह कोटला को आधुनिक सुविधाओं से लैस कराने में अरुण जेटली का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने दर्शकों की क्षमता को बढ़ाने और ड्रेसिंग रूम बनवाने पर काम किया. 12 सितंबर को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में ग्रह मंत्री अमितशाह और केंद्री मंत्री किरण रिजूजू शामिल होंगे. 24 अगस्त को जब अरुण जेटली का निधन हुआ तो उस समय वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, शिखर धवन, वीवीएस लक्ष्मण ने शोक प्रकट किया था.
बताते चलें कि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने यमुना स्पोर्ट कॉम्पलेक्स का नाम बदलकर अरुण जेटली के नाम पर रखने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा था. गौतम गंभीर ने मांग की थी कि अरुण जेटली का क्रिकेट के विकास में बड़ा योगदान रहा है. उनकी याद लोगों के दिलों में बनी रहे इस लिए यमुना स्पोर्ट कॉम्पलेक्स का नाम बदलकर उनके नाम पर रखा जाए.