Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IRCTC Shubh Yatra Scheme: जानिए क्या है रेल में लगातार यात्रा करने वालों के लिए रेलवे की शुभ यात्रा स्कीम

IRCTC Shubh Yatra Scheme: जानिए क्या है रेल में लगातार यात्रा करने वालों के लिए रेलवे की शुभ यात्रा स्कीम

IRCTC Shubh Yatra Scheme: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( आईआरसीटीसी) ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए शुभ यात्रा योजना देता रहा है. लेकिन लोगों को इस योजना के बारे में पूरी जानकारी नहीं होने के चलते वह इस योजना का संपूर्ण फायदा नहीं उठा पाते हैं. आप अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

Advertisement
IRCTC Loyalty Scheme
  • August 27, 2019 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. IRCTC Loyalty Scheme: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) लगातार यात्रियों के लिए शुभ यात्रा योजना प्रदान करता है जो रेलवे किराए में कमी प्रदान करता है. शुभ यात्रा कार्ड नामक विशेष कार्ड के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. शुभ यात्रा योजना यात्रियों को रेलवे पॉइंट अर्जित करने की अनुमति देती है, जब भी सदस्य www.irctc.co.in के माध्यम से टिकट बुक करते हैं. जरूरत पड़ने पर आप पर इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं जानें महत्वपूर्ण डिटेल.

भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी-SBI के लॉयलिटी प्रोग्राम को शुरू करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ साझेदारी की है. यूजर एक एसबीआई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं, जिसके साथ वे ट्रेन टिकटों को बुक करते हुए खर्च हुए पैसे पर कैशबैक का दावा कर सकते हैं और रिवार्ड पॉइंट भी प्राप्त कर सकते हैं. एसबीआई-आईआरसीटीसी को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर अर्जित रिवार्ड पॉइंट को ट्रेन टिकट खरीदने के लिए भुनाया जा सकता है.

https://www.youtube.com/watch?v=7Bud1NDKIMc

अगर यूजर के पास न्यूनतम 500 रेलवे अंक हैं, तो वे उन्हें www.services.irctc.co.in पर मुफ्त रेलवे टिकट खरीद सकता है. रेलवे पॉइंट्स केवल फस्ट कलास एसी, सेकंड क्लास एसी, यात्रा पर ही कमाए जा सकते हैं. रेलवे के पॉइंट AC III टियर टिकट पर अर्जित नहीं किए जा सकते हैं. आईआरसीटीसी के अनुसार, यात्री एसबीआई सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के साथ एसी क्लास की टिकट बुकिंग राशि का 10 प्रतिशत तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.

How to register for the Shubh Yatra scheme-शुभ यात्रा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

आईआरसीटीसी के केवल रजिस्ट्रेशन यूजर ही शुभ यात्रा कार्ड या रेलवे कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि आप एक रजिस्ट्रेशन यूजर हैं, तो अपने यूजर नाम और आईडी के साथ यहां लॉगिन करें. रेलवे कार्ड के लिए आप सीधे 24 घंटे की ग्राहक हेल्पलाइन नंबर 39 02 12 12 (1800 180 1295 from एमटीएनएल / बीएसएनएल )पर कॉल कर सकते हैं

RRB Paramedical Result 2019: कन्फर्म! आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट इस दिन होगा जारी, यहां करें चेक www.rrbcdg.gov.in

7th Pay Commission: पेंशन अदालत ने दिए इस पीएसयू के रिटायरड कर्मचारियों के लिए सातवें सीपीसी के अनुसार रिविजन के आदेश

Tags

Advertisement