Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pal Pal Dil Ke Paas Title Song Released, Watch Video: करण देओल – सहर बाम्बा की पल पल दिल के पास का रोमांटिक टाइटल ट्रैक रिलीज, देखें वीडियो

Pal Pal Dil Ke Paas Title Song Released, Watch Video: करण देओल – सहर बाम्बा की पल पल दिल के पास का रोमांटिक टाइटल ट्रैक रिलीज, देखें वीडियो

Pal Pal Dil Ke Paas Title Song Released, Watch Video: सनी देओल के बेट करण देओल और सहर बाम्बा की अपकमिंग फिल्म पल पल दिल का रोमांटिक टाइटल ट्रेक रिलीज हो चुका है. रिलीज होने के बाद से गाने को काफी पसंद किया गया है. सॉन्ग के इस वीडियो पर काफी सारे व्यूज आ चुके हैं. दर्शकों को गाना काफी पसंद आया है. साथ ही दर्शकों ने गाने पर काफी अच्छे रिएक्शन भी दिए है. इससे पहले इस गाने का एक पोस्ट भी जारी किया गया था. बता दें कि करण देओल और सहर बाम्बा इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. दोनों इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Pal Pal Dil Ke Paas Title Song Released
  • August 27, 2019 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल और सहर बाम्बा जल्द ही सनी देओल के डायरेक्शन में बन रही फिल्म पल पल दिल के पास में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में दोनों बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म के कई सारे पोस्टर, टीजर और एक सॉन्ग के सामने आने के बाद फैंस भी इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो फैंस के इंतजार को थोड़ा और कम करते हुए बता दें कि ये फिल्म 20 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है. हाल ही में फिल्म का रोमांटिक टाइटल ट्रैक सॉन्ग पल पल दिल के पास भी रिलीज हो गया है.

रिलीज होने के बास से इस गाने पर काफी सारे व्यूज आ चुके हैं. गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है. इससे पहले गाने का एक टीजर जारी किया गया था, जिसके बाद फैंस इस गाने का काफी इंतजार कर रहे थें. गाने के वीडियो पर व्यूज के साथ-साथ काफी सारे लाइक और कमेंट्स भी आ चुके हैं. दर्शकों को फिल्म का ये रोमांटिक टाइटल ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा दर्शकों ने इस गाने पर अच्छे रिएक्शन दे रहे हैं. गाने के वीडियो में करण देओल और सहर बाम्बा काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/B1pxr3wHqyE/?igshid=kstnxu9s35sr&fbclid=IwAR2jJsryz4qWtgoFcbQMxs21cFW3mGiegArdYIsfHmP-J9qCg5WSxkbsKg8

https://www.instagram.com/p/B1nZWEYpCAB/

गाने में दोनों करण देओल और सहर बाम्बा काफी कोजी नजर आ रहे हैं, दोनो की रोमांटिक केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है. इससे पहले फिल्म का एक पहला गाना हो जा आवारा रिलीज किया गया था. उस गाने को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था और अपने अच्छे रिएक्शन दिए थें. वहीं कुछ दिनों पहले इस फिल्म का शानदार ट्रेलर भी रिलीज हुआ था. एडवेंचर और रोमांच से भरपूर पल पल दिल के पास का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया था.

https://www.instagram.com/p/B1Gpf4WptYV/?utm_source=ig_embed

बता दें कि करण देओल की फिल्म स्क्रीनप्ले धड़क डायरेक्टर शशांक खेतान ने लिखा है. फिल्म धर्मेंद के प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है, जिसमें करन देओल और सहर बाम्बा के अलावा सचिन खेड़कर, सिमोन सिंह, कामिनी खन्ना, मन्नू संधू, विजयंत कोहली, नुपुर नागपाल, अर्श वाही जैसे कलाकार मौजूद हैं.

https://www.instagram.com/p/B0sK06Ppces/

Kareena Kapoor Khan Reveals Her Crush: करीना कपूर खान ने अपने क्रेश को लेकर खोला राज, बताया इस एक्टर को करती थीं पसंद

War Movie Trailer Released, Watch Video: ऋतिक रोशन – टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर का मारधाड़, एक्शन और थ्रिलर से भरपूर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो

Tags

Advertisement