Salman Khan On Ranu Mondal Singing: रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल सोशल मीडिया पर वायरल हो कर रातों रात स्टार बन गई हैं. हाल ही में उन्होंने हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म का नाम हैप्पी हार्डी एंड हीर में तेरी मेरी कहानी नाम का गाना रिकॉर्ड किया है. अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही रानू मंडल को अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका देंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल ही में सोशल मीडिया पर स्टेशन पर गाते हुए एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था. रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर किसी तरह अपना गुजारा करने वाली रानू मंडाल सोशल मीडिया पर वायरल हो कर रातों रात स्टार बन गई. एक बार जो उनका गाया हुआ गान सुन ले तो वो उनकी आवाज का कायल हो जाता है. सोशल मीडिया पर लता मंगेश्कर का गाना गाकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. रानू का गाना बॉलीवुड सितारों तक पहुंचा जिसके बाद हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया है.
हाल ही में उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ अपना पहला गाना स्टूडियो में रिकॉर्ड किया है. रानू मंडल के इस गाने की खूब तारीफ हुई. हिमेश रेशमिया के बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि वो भी उन्हें अपनी फिल्मों में गाने का मौका देना चाहते हैं. दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान खान ने कहा मुझे खुशी होगी अगर वो मेरी फिल्म के लिए गाना गाएंगी. इसके साथ ही रानू को कई स्टेज शो करने की ऑफर मिलने लगे.
https://www.youtube.com/watch?v=QVQeRUwm2U8&fbclid=IwAR1jVh1w4z4qTCpPlEO_qXjsTHmneCmt7zIbkzGXmhBTppPeFEct0hUa9rU
आपको बता दें कि हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म का नाम हैप्पी हार्डी एंड हीर है. जिसमें रानू इस फिल्म में तेरी मेरी कहानी नाम का गाना गाया हैं. हिमेश रेशमिया ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें रानू मंडल स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद रानू की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. रानू अब सुपरस्टार बन गई हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=-t-IpfgTaD8
https://youtu.be/mnS6U1EoeJ8?list=RDmnS6U1EoeJ8