Delhi Police Busts International Fake Indian currency Racket: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पांच लाख पचास हजार रुपए की जाली करेंसी के साथ नेपाली युवक असलम अंसारी को गिरफ्तार करते हुए रैकेट का पर्दाफाश किया है. असलम अंसारी पिछले 5 सालों से नेपाल से भारत नकली नोटों के खेप पहुंचाने का धंधा कर रहा है. असलम अंसारी ने खुलासा करते हुए बताया कि यह पैसा पाकिस्तान से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम नेपाल के जरिए भारत सप्लाई करता है.
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने नकली नोटों की सप्लाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए नेपाल निवासी असलम अंसारी नामक शख्स से पूछताछ के दौरान रैकेट में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम भी सामने आया है. पुलिस ने असलम के पास से 2 हजार के 275 जाली नोट यानी 5 लाख 50 हजार रुपए की नकली करेंसी बरामद की है. आलम ने खुलासा किया कि ये सभी नोट उसे पाकिस्तान से मिल रहे थे जो नेपाल के रास्ते भारत में सप्लाई किए जाते थे.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को पूछताछ के दौरान असलम अंसारी ने बताया कि नेपाल में 3 लोगों ने उसे ये नकली नोटों की खेप दी और बताया कि फर्जी पैसा पाकिस्तान से दाऊद इब्राहिम ने वहां भेजा है. असलम ने उसे नोट सप्लाई करने वालों के नाम अब्दुल रहमान, सज्जाद और शेर मोहम्मद बताया है. इन लोगों से नोटों की खेप उठाकर असलम नेपाल से भारत सप्लाई करता था. असलम ने बताया कि पिछले 5 सालों से वह जाली नोटों का गोरख धंधा कर रहा है. साल 2016 में हुई नोटबंदी से धंधा थोड़े दिन रुका लेकिन पिछले 1 साल से फिर शुरू हो गया.
बता दें कि कुछ समय पहले भारत सरकार ने भी लोकसभा में स्वीकार किया था कि पाकिस्तान नकली नोटों के धंधे में लगा है. सरकार के अनुसार, पड़ोसी देश पाकिस्तान भारतीय करेंसी के नकली नोटों की छपाई करने के बाद उन्हें भारत भेजकर अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहा है.