Mission Mangal Box Office Collection Day 11: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी और शरमन जोशी की फिल्म मिशन मंगल का टोटल कलेक्शन 150 करोड़ रुपए पार पहुंच चुका है. फिल्म अब जल्द ही 200 करोड़ का जादूई आंकड़ा छूने के लिए तैयार है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल जारी है. फिल्म मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए का जादूई आंकाड़ा पार कर लिया है. अक्षय कुमार की फिल्म को मिशन मंगल ने रविवार को शानदार कमाई करते हुए अच्छी कमाई कर दिखाई है. फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो चुकी है. मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म मिशन मंगल सोमवार को भी अच्छी कमाई कर सकती है.
फिल्म मिशन मंगल साल 2019 में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर अपनी जगह बना चुकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय की फिल्म मिशन मंगल ने रविवार वीकेंड पर करीब 13 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई है. इसके साथ ही फिल्म का कलेक्शन 160 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. जिसके बाद अब सबकी निगाहें फिल्म को लेकर 200 करोड़ पर टिकी है. अगर बॉक्स ऑफिस पर मिशन मंगल की कमाई की रफ्तार यही रही तो वो दिन भी दूर नहीं जब फिल्म 200 करोड़ रुपए का जादूई आंकड़ा पार कर भी नय रिकॉर्ड कायम कर सकती है.
हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म मिशन मंगल का चौथा हफ्ता कुछ खास नहीं बीतने वाला है. दरअसल, 30 अगस्त को एक्टर प्रभास की फिल्म साहो रिलीज होने जा रही है. साहो की रिलीज का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साहो रिलीज के बाद लोगों बॉक्स ऑफिस पर फिल्म मिशन मंगल का कमाई पर खासा असर पड़ेगा.