Siddaramaiah Statement against HD Kumaraswamy: कर्नाटक में नाटक एक बार फिर शुरू हो गया. हाल ही में कर्नाटक में जनता दल और कांग्रेस की गठबंधन सरकार गिरी थी. इसी के बाद भाजपा ने बहुमत साबित करके अपनी सरकार बना ली. ये विवाद कई दिनों तक चला लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद ये रुक गया. लेकिन सोमवार को फिर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने एक बयान देकर विवाद छेड़ दिया. उन्होंने कहा कि- कुमारस्वामी ने मुझे दुश्मन समझा जिस कारण सरकार में परेशानी खड़ी हुई. कुमारस्वामी मुझसे बदला ले रहे हैं.
मैसूरु. कर्नाटक में हाल ही में जनता दल और कांग्रेस की गठबंधन सरकार गिरी है. इसका फायदा भाजपा को हुआ और बीजेपी ने बहुमत साबित करके अपनी सरकार खड़ी कर ली. कर्नाटक में पिछली सरकार गिरने के बाद राज्य में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इसका ठीकरा दूसरे के सिर फोड़ना शुरू कर दिया. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने पहले भी कुमारस्वामी पर हमला बोला था और कहा था कि सरकार गिरने का कारण वहीं रहे हैं. एक बार फिर सिद्धारमैया ने उसी विवाद को छेड़ दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने सोमवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पर एक और तीखा हमला किया, उन्होंने दावा किया कि कुमारस्वामी ने कभी भी कांग्रेस नेता को दोस्त या विश्वासपात्र नहीं माना. सिद्धारमैया ने कहा कि जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता ने उन्हें एक दुश्मन माना जो राज्य में कांग्रेस-जेडीएस सरकार के पतन का कारण बना.
कर्नाटक में कांग्रेस की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के हालिया पतन के लिए कुमारस्वामी पर आरोप लगाते हुए, सिद्धारमैया ने कहा, ऐसा तब होता है जब लोग सरकार चलाने में असमर्थ होते हैं. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि यह उनके खिलाफ कुमारस्वामी का प्रतिशोध था कि उनकी सरकार ठीक से काम नहीं कर सकती. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में हाल ही में बनी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह घोड़े के व्यापार जैसे अनैतिक साधनों को अपनाकर पिछले दरवाजे से सत्ता में आने का आरोप लगा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीएस येदियुरप्पा की सरकार के भीतर विद्रोह है और पार्टी के बागी विधायक पोर्टफोलियो के मुद्दे पर भाजपा नेतृत्व को धमकी दे रहे हैं.
Siddaramaiah, former Karnataka CM & Congress leader, in Mysuru: HD Kumaraswamy never treated me as a friend or confidant, but instead considered me as an enemy and that led to all the problems. (25.08.2019) pic.twitter.com/FW4gpOfGZC
— ANI (@ANI) August 26, 2019
सिद्धारमैया ने कहा, क्या हुआ है, येदियुरप्पा भाजपा आलाकमान के लिए एक अवांछित बच्चा बन गए हैं. एक तरफ असंतुष्ट विधायक हैं जो वहां (बीजेपी) गए थे. वे उन्हें धमकी दे रहे हैं और फिर बीजेपी से भी कई असंतुष्ट हैं. इसलिए पोर्टफोलियो आवंटन नहीं हो रहा है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह येदियुरप्पा के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार किए जाने के छह दिन हो गए हैं, हालांकि, नेताओं को पोर्टफोलियो आवंटित किए जाने बाकी हैं.
इससे पहले रविवार को, एचडी कुमारस्वामी ने स्पष्ट किया था कि उन्होंने कभी सिद्धारमैया को अपना पहला दुश्मन नहीं कहा. कुमारस्वामी ने कहा, मैंने केवल यह कहा था कि भाजपा से ज्यादा, सिद्धारमैया ने चुनाव के दौरान हमारी पार्टी पर निशाना साधा था. अवांछित भ्रम की कोई जरूरत नहीं है. कांग्रेस-जेडीएस सरकार इस साल 22 जुलाई को गिर गई थी, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हार गए थे. गठबंधन सरकार के पतन का मुख्य कारण उसके कई विधायकों का इस्तीफा था.