Pakistan Oppose PM Narendra Modi Honoured by UAE: पीएम नरेंद्र मोदी को ऑर्डर ऑफ जायद सम्मान मिलने पर बौखलाया पाकिस्तान, पाक सीनेट अध्यक्ष ने रद्द किया यूएई दौरा

Pakistan Oppose PM Narendra Modi Honoured by UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूएई द्वारा अपने सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किए जाने पर पाकिस्तान बौखला गया है. पाक सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने अपना संयुक्त अरब अमीरात दौरा रद्द कर दिया है. सादिक का कहना है कि मोदी सरकार ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर वहां के लोगों के साथ नाइंसाफी की है

Advertisement
Pakistan Oppose PM Narendra Modi Honoured by UAE: पीएम नरेंद्र मोदी को ऑर्डर ऑफ जायद सम्मान मिलने पर बौखलाया पाकिस्तान, पाक सीनेट अध्यक्ष ने रद्द किया यूएई दौरा

Aanchal Pandey

  • August 25, 2019 9:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

इस्लामाबाद/नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सर्वोच्च सम्मान मिलने से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान के सीनेट अध्यक्ष सादिक संजरानी ने रविवार को अपना यूएई दौरा रद्द कर दिया है. यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद ने शनिवार को पीएम मोदी को वहां का सर्वोच्च अवार्ड ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से पुरस्कृत किया. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद भारत-पाक के बीच जारी तनाव के बीच यूएई के भारतीय प्रधानमंत्री को सम्मानित किए जाने से पाकिस्तान में नाराजगी है. पाक मीडिया ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी.

पाकिस्तानी सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने अपना यूएई दौरा रद्द करते हुए कहा है कि मोदी सरकार के फैसले से कश्मीरी मुसलमानों पर अत्याचार किया जा रहा है. कश्मीरियों के साथ नाइंसाफी हुई है. इसी बीच यूएई ने अपना सर्वोच्च सम्मान मोदी को दिया है. इसका पाकिस्तान कड़ा विरोध करता है और इस समय उनका पाकिस्तान जाना कश्मीरियों के साथ अन्याय होगा.

दूसरी तरफ पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने साफ किया है कि पाकिस्तान और यूएई के बीच दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने कहा कि हमें जज्बाती होने की आदत है. यूएई ने हमेशा पाकिस्तान की मदद की है. बड़ी संख्या में पाकिस्तान वहां काम करते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल अपनी तीन देशों की यात्रा पर हैं. शनिवार को यूएई से सम्मान लेने के बाद वे बहरीन गए. बहरीन की राजधानी मनामा में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इसके बाद रविवार को प्रधानमंत्री मोदी बहरीन से फिर फ्रांस लौटे. फ्रांस के बियारेट्ज में आयोजित हो रही जी-7 समिट में हिस्सा ले रहे हैं. 

G7 Summit 2019 in France: फ्रांस में जारी जी-7 समिट में डोनाल्ड ट्रंप, एंजेला मर्केल, शिंजो आबे समेत कई बड़े नेता मौजूद, पीएम नरेंद्र मोदी भी लेंगे हिस्सा

PM Narendra Modi On Mann ki Baat Radio Program: मन की बात में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- प्लास्टिक के खिलाफ करेंगे जन आंदोलन, पर्यावरण का रखें खयाल

Tags

Advertisement