England Vs Australia Ashes Series 3rd Test Day 4: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीड्स में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 1 विकेट से एतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत के हीरो बेन स्टोक्स रहे. उन्होंने 135 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिला दी. उनकी इस शानदार पारी के लिए स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. चौथी पारी में रन चेज करने के हिसाब ये इंग्लैंड की ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आ गया है. एजबेस्टन में खेला गया पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 251 रनों से जीता वहीं लॉर्ड्स में खेला गया दूसरे टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. जबकि हेडिंग्ले लीड्स में तीसरे मुकाबले में इंग्लिश टीम ने कंगारू टीम को 1 विकट से शिकस्त दी. एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट दोनों टीमों के बीच 4 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
लीड्स. मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने कंगारू टीम पर रोमाचंक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में इंग्लिश टीम ने 1-1 से बराबरी कर ली है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को जीते के लिए 203 रनों की जरूरत थी और इंग्लैंड के सात विकेट बाकी थे. इस मैच में जीत के हीरो बेन स्टोक्स रहे उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 135 रन बनाए और इंग्लैंड को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए 359 रनों का टारगेट दिया था जो उसने 9 विकेट पर पूरा कर लिया. बेन स्टोक्स को बेहतरीन पारी शतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. टेस्ट इतिहास में चौथी पारी में इंग्लिश टीम की रन चेस के हिसाब से ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
टेस्ट मैच को चौथे दिन तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने पारी को आगे बढ़ाया. बेयरस्टो ने बेन स्टोक्स के साथ 86 रनों की साझेदारी इंग्लैंड के लिए जीत की उम्मीद जगा दी. बेयरस्टो 36 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी एक बार फिर लड़खड़ाई. जोस बटलर और क्रिस वोक्स 1-1 रन बनाकर आउट हुए. जोफ्रा आर्चर ने जरूर 15 रनों की पारी खेली. जब पुछल्ले बल्लेबाज लगातार आउट हो रहे थे तो उस समय बेन स्टोक्स एक छोर पर चट्टान की तरह डटे रहे. उनके आगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की एक न चली.
AN INCREDIBLE MOMENT!!
AN ABSOLUTE WARRIOR!!
WHAT A MAN @benstokes38!!
Scorecard/Videos: https://t.co/yK4bf7wbfc#Ashes pic.twitter.com/o95fdZd31O
— England Cricket (@englandcricket) August 25, 2019
बेन स्टोक्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने आए थे. उस समय इंग्लैंड के 141 रनों पर तीन विकेट गिर चुके थे. जो रूट और जो डेनले ने 126 रनोें की साझेदारी कर इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए जीत की नींव रखी. हालांकि टेस्ट मैच के दूसरे जो रूट ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और वह 77 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कंगारू गेंदबाजों ने मैच में वापसी की और क्रिस वोक्स जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट कर दिया. एक बार ऐसा लगा कि अब टेस्ट मैच इंग्लैंड के हाथ से निकल जाएगा. लेकिन अंतिम विकेट के लिए बेन स्टोक्स ने जैक लीज के साथ रिकॉर्ड 76 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को विजेता बना दिया. 76 रनों की साझेदारी में बेन स्टोक्स ने 74 रन बनाए और जैक लीच का योगदान सिर्फ 1 रन का रहा. जैक लीच एक घंटे तक क्रीज पर रहे और सिर्फ 17 गेंदों में 1 रन बनाया.
Unsurprisingly, Ben Stokes is the Player of the Match with a ton for the ages, as well as his superb spell in Australia's second innings #Ashes pic.twitter.com/0AgSmPHyvy
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 25, 2019
रिकॉर्ड की बात की जाए तो इंग्लैंड कि टेस्ट क्रिकेट में ये अब तक की चौथी पारी में रन चेस करने के हिसाब सबसे बड़ी जीत है. 142 साल के टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड कभी 350 या उससे अधिक का स्कोर चेज नहीं कर पाया. लेकिन लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 359 रन चेज कर दिखा दिया कि ऑस्ट्रेलिया उन्हें हल्के में लेने की भूल कर रहा है. इससे पहले इंग्लिश टीम ने 1928-29 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट पर 332 रन बनाकर टेस्ट मैच जीता था. वहीं 1997-98 में इंग्लिश टीम ने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी पारी में 6 विकेट पर 307 रन बनाकर मैच जीता. साल 2001 में इसी लीड्स के मैदान पर ऑस्ट्रलिया के ही खिलाफ इंग्लैंड ने चौथी पारी में 315 रनों का टारगेट 4 विकेट खोकर पूरा किया था.