PV Sindhu World Badminton Championship WBC Gold Winner: पीवी सिंधु की मां का जन्मदिन 25 अगस्त को आता है. संयोग से इस बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल भी इसी दिन पड़ा. सिंधू स्विटजरलैंड में फाइनल मुकाबला खेल रहीं थीं वहीं उनकी मां भारत में टीवी पर अपनी बेटी को खेलते देख रही थीं. सिंधु ने एकतरफा अंदाज में 21-7, 21-7 से मुकाबला अपने नाम कर लिया. सिंधु ने खिताब जीतने के बाद अपनी मां को गोल्ड मेडल समर्पित किया. सिंधु ने अपनी मां का जन्मदिन इतना खास बना दिया कि भारत के खेल इतिहास में यह दिन हमेशा के लिए अंकित कर दिया.
नई दिल्ली. PV Sindhu Gift WBC Gold To Mom: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने 25 अगस्त, रविवार को वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में नोजोमी ओकुहारा को मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही पीवी सिंधु ये खिताब जीतने वाली पहली भारतीय प्लेयर बन गईं. सिंधु ने अपनी इस ऐतिहासिक जीत को अपनी मां को समर्पित किया. मैच के बाद पीवी सिंधु ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे कोच और गोपी सर का शुक्रिया. मैं ये जीत अपनी मां को समर्पित करती हूं. आज उनका बर्थडे है.
सिर्फ 36 मिनट तक चले फाइनल में, सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से ध्वस्त कर दिया. सिंधु ने मैच के एक साक्षात्कार में कहा कि यह बहुत मायने रखता है. यह एक बड़ी जीत है. मैं पिछले दो सीजन में फाइनल में हार गई थी. मैंने अपने देश के लिए जीता, मैं वास्तव में बहुत गर्व महसूस कर रही हूं.
पीवी सिंधु ने रविवार को बेसेल में फाइनल के बाद कहा, “मैं यह पुरस्कार अपनी मां को, समर्पित करती हूं और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं.” वर्ल्ड चैंपियनशिप में पीवी सिंधु के स्वर्ण पदक जीतने के बाद राष्ट्रगान हुआ. राष्ट्रगान के दौरान पीवी सिंधु भावुक नजर आईं.