PV Sindhu World Badminton Championship WBC Gold Winner: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने जापान की ओकुहारा को हराकर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीता. पीवी सिंधु ने इसी के साथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पांचवां मेडल जीता है. वह लगातार इस प्रतियोगिता फाइनल में तीसरी बार पहुंची थीं. उन्हें दोनों बार खिताबी मुकाबले में रजत पदक से संतोष करना पड़ा. लेकिन इस बार सिंधु के इरादे कुछ और ही थे. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापानी नकोमी ओकुहारा को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी.
नई दिल्ली. PV Sindhu Won World Badminton Championship 2019: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. फाइनल में पीवी सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-7, 21-7 के स्कोरलाइन से हराया. सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019 के खिताबी मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हरा कर फाइनल जीत लिया है.
पीवी सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय हैं. बता दें कि सिंधू ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप, ओलंपिक सहित बैडमिंटन के सभी बड़े खिताब जीतने वाली इकलौती भारतीय शटलर हैं. इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप 2017 में भी इन दोनों प्लेयर्स के बीच भिड़ंत हुई थी. जहां नाओमी ओकुहारा को जीत हासिल हुई थी.
पीवी सिंधु ने रविवार को फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की प्लेयर ओकुहारा को मात देकर चैम्पियनशिप में पहली बार गोल्ड मेडल जीता. इस जीत के साथ ही पीवी सिंधु ने नाओमी ओकुहारा से खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 9-7 का कर लिया है.
पीवी सिंधु इससे पहले 2013 और 2014 में कांस्य पदक और 2017 और 2018 में रजत पदक जीत चुकी हैं. हालांकि वह पिछले दो बार से गोल्ड मेडल से चूक जा रही थीं. लेकिन इस बार उनका इरादा अर्जुन की तरह मछली की आंख पर था. पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019 के खिताबी मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता. वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में उन्होंने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ताई जू यिंग को शिकस्त दी, वहीं सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी शेन यू फेई को हराया.
India Vs West Indies 1st Test Day 4 Weather Update: एंटीगा टेस्ट मैच के चौथे दिन नहीं होगी बारिश, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पकड़ मजबूत