Krishna Janmashtami 2019 Celebration: देशभर में आज जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई जा रही है. आज यानी कि कुछ देर बाद भगवान श्री कृष्ण का जन्म होने वाला है. ऐसे में देशभर के तमाम मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. भक्तों की भारी भीड़ अपने कान्हा की एक झलक पाने के लिए मंदिरों में लंबी कतारों में खड़े हुए हैं.
मथुरा. Krishna Janmashtami 2019 Celebration: आज यानी कि 24 अगस्त को पूरे देशभर में जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस मौके पर कान्हा की नगरी मथुरा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. लाखों श्रद्धालु इस समय मथुरा के तमाम मंदिरों में मौजूद हैं और भगवान श्री कृष्ण के जन्म से पहले का विहंगम नाजारा देख रहे हैं. आज आधी रात को कान्हा की एक झलक पाने के लिए भक्तों को तांता लगा हुआ है. मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि को विशेष रूप से सजाया गया है. मथुरा में एक दर्जन से अधिक जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
मथुरा में भगवान श्री कृष्ण के बहुत मंदिर हैं और आज के दिन हर मंदिर की सजावट देखते ही बनती है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि, ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर, इस्कॉन के कृष्ण-बलराम मंदिर आदि मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया. जन्माष्टमी को मनाने के लिए पिछले काफी दिनों से ही श्रद्धालुओं ने कान्हा की नगरी पहुंचना शुरू कर दिया था. आज रात 12:00 बजे ब्रजधाम, मथुरा समेत देश के प्रमुख राधाकृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर जन्माष्टमी के मौके पर आरती की और वहां पर बच्चों के साथ जन्माष्टमी मनाई.
यहां देखें Krishna Janmashtami 2019 Celebration:
रात 2.10 बजे. दिल्ली के पंजाबी बाग में जन्माष्टमी पार्क में मनाई गई जन्माष्टमी.
Delhi: Devotees gather at Janmashtami Park in Punjabi Bagh on #KrishnaJanmashtami. pic.twitter.com/oLIPIl1hu5
— ANI (@ANI) August 24, 2019
रात 12.30 बजे. दिल्ली में जन्माष्टमी के मौके पर दही हंडी को फोड़ते युवक.
https://twitter.com/AmitSahu_Journo/status/1165337123123187713
रात 12.28 बजे. मुंबई के गिरगांव स्थिक इस्कॉन मंदिर में कान्हा के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ी मौजूद है.
Mumbai: Devotees gather at ISKCON Temple in Girgaon on #KrishnaJanmashtami. pic.twitter.com/3AT0FKdO1s
— ANI (@ANI) August 24, 2019
रात 12.22 बजे. राजधानी दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में भी धूमधाम से मनाई जा रही है जन्माष्टमी.
Visuals of #Janmashtami celebrations from ISKCON Temple in Delhi. pic.twitter.com/AJWvwzoMj8
— ANI (@ANI) August 24, 2019
रात 12.15 बजे. तस्वीरों में देखिए श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में किस तरह मनाई जा रही है जन्माष्टमी.
#KrishnaJanmashtami being celebrated at Shri Krishna Janmabhoomi Temple in Mathura. pic.twitter.com/HN57pp4lTN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 24, 2019
रात 12.10 बजे. मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में जन्माष्टी शुरू हो चुकी है. भक्त भगवान श्री कृष्ण पर फूल वर्षा कर रहे हैं.
#WATCH: #Janmashtami celebrations underway at Shri Krishna Janmabhoomi Temple in Mathura. pic.twitter.com/B8TMAm0qOF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 24, 2019
रात 11.40 बजे. धारा 370 हटने के बाज जम्मू कश्मीर में भी पहली जन्माष्टमी मनाई जा रही है. डोडा स्थित राधा श्याम मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
DODA: Earlier #visuals of #Janmashtami celebrations from Radha Shyam Temple. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/iyEPeeJr5z
— ANI (@ANI) August 24, 2019
रात 11.35 बजे. पंजाब में भी पूरे जोर शोर से जन्माष्टमी मनाई जा रही है. अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर में बाल कान्हा के रूप में कई बच्चे मंदिर पहुंचे हैं.
Punjab: Earlier visuals of #Janmashtami celebrations from Durgiana Temple in Amritsar pic.twitter.com/POUxEBhZZH
— ANI (@ANI) August 24, 2019
रात 11.38 बजे. यूपी के मथुरा में जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में कान्हा की झलक पाने के लिए भक्तों लंबी कतारें लगी हुई हैं.
#KrishnaJanmashtmi celebrations underway at Shri Krishna Janmasthan Temple in Mathura pic.twitter.com/Oc2IzQ9IpP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 24, 2019
.रात 11.34 बजे. इससे पहले मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में आरती की गई.
#WATCH: 'Aarti' being performed at Krishna Janmabhoomi Temple in Mathura on #Janmashtami. pic.twitter.com/gntrKAKTyL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 24, 2019