केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर दाउद इब्राहीम और आतंकी सरगना हाफ़िज़ सईद को पकड़ने के लिए म्यांमार जैसे सर्जिकल ऑपरेशन प्लान किये जाने के अपने दावों से पलट गए हैं. राठौर ने ट्वीट कर कहा कि कथित रूप से दाऊद पर उनके बयान को गलत रूप से पेश किया गया. उन्होंने इस इंटरव्यू का लिंक शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने डोजियर डिप्लोमेसी की बात की थी.
राठौर ने एक निजी समाचार चैनल से साक्षात्कार में मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पकड़ने के लिए ‘गुप्त ऑपरेशन’ की बात पर ट्वीट कर सफाई दी है. राठौर ने सपष्ट कहा है कि कई जगह वो बयान चलाया जा रहा है जो कि उन्होंने दिया भी नहीं है.
Wrong again. Cut your losses guys, don’t stretch it. I spoke about “dossier” diplomacy, viewers will watch and vouch https://t.co/TmUeH1eD9k
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) September 6, 2015