Sri Lanka Vs New Zealand 2nd Test Day 2: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में श्रीलंका ने बनाए पहली पारी में 6 विकेट पर बनाए 144 रन, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने झटके 2-2 विकेट

Sri Lanka Vs New Zealand 2nd Test Day 2: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में दूसरे दिन श्रीलंका की पारी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के आगे लड़खड़ा गयी है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने 2-2 विकेट लिए. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की टीम गाले टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है.

Advertisement
Sri Lanka Vs New Zealand 2nd Test  Day 2: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में श्रीलंका ने बनाए पहली पारी में 6 विकेट पर बनाए 144 रन, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने झटके 2-2 विकेट

Aanchal Pandey

  • August 23, 2019 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

कोलंबो. Sri Lanka Vs New Zealand 2nd Test Day 2: मेजबान श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच कोलंबो में खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन 6 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं. धनंजय डिसिल्वा 32 और दिलरुवान परेरा पांच रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. हालांकि पहले दिन की तरह दूसरे का खेल भी बारिश के चलते प्रभावित रहा. न्यूजीलैंड की तरफ से अबतक ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी 2-2 विकेट ले चुके हैं.

टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज ने 85 रन रन पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया. दिमुथ करुणारत्ने ने जहा 61 रनों की पारी खेली तो वहीं एंजेलो मैथ्यूज 2 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड की पेस बैटरी का सामना नहीं कर सका.

https://youtu.be/XiQvjBSpCTA

श्रीलंका के मध्यक्रम का आलम ये रहा कि उनके तीन बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं पार कर पाए. ट्रेंट बोल्ट ने धनंजय डि सिल्वा और कुसल परेरा को आउट कर श्रीलंका को बड़े स्कोर की तरफ जाने से रोक दिया. वहीं श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोसन डिकवेला को टिम साउदी ने बगैर खाता खोले चलता किया.

टेस्ट मैच के दूसरे दिन कीवी गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी अब दो-दो विकेट ले चुके हैं वहीं विलियम सोमरविल और कोलिन डि ग्रैंडहोम को 1-1 विकेट मिला है. अगर बारिश के चलते खेल बाधित न हुआ होता तो जिस प्रकार श्रीलंका के विकेट गर रहे थे उसे देखकर कहा जा सकता था कि पूरी टीम दूसरे दिन आउट हो जाती. 

https://youtu.be/7axqxsPD73I

मौजूदा दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका गाले टेस्ट मैच जीतकर 1-0 से आगे है. गाले में खेल गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने कीवी टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. इस मैच में शतकीय पारी खेलने वाले श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

India Vs West Indies 1st Test Match: 10 ओवर में 3 विकेट गिरने के बाद कभी टेस्ट मैच नहीं जीता भारत, क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में हार जाएगी विराट कोहली की टीम इंडिया?

India vs West Indies 1st Test Match: टेस्ट मैच में विराट कोहली के पहले बल्लेबाजी करने से अक्सर जीत जाता है भारत, ये रहे आंकड़े

Tags

Advertisement