PM Narendra Modi Addressing Indian Community at UNESCO Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस दौरे पर पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित कर कहा- नए भारत में परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तीन तलाक की कोई जगह नहीं

PM Narendra Modi Addressing Indian community at UNESCO Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान गुरुवार को फ्रांस पहुंचे. पीएम मोदी शुक्रवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने नए भारत के एजेंडा का जिक्र किया है. उन्होंने भारत में हेल्थ और बैंकिंग सेक्टर में आई गति के बारे में बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए भारत में आतंकवाद, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, आतंकवाद और तीन तलाक जैसे मुद्दों की कोई जगह नहीं है.

Advertisement
PM Narendra Modi Addressing Indian Community at UNESCO Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस दौरे पर पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित कर कहा- नए भारत में परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तीन तलाक की कोई जगह नहीं

Aanchal Pandey

  • August 23, 2019 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

पेरिस. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान गुरुवार को फ्रांस पहुंचे. पीएम मोदी ने शुक्रवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. फ्रांस में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. मोदी का भाषण सुनने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आए. अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में मौजूद भारतीय समुदाय का धन्यवाद किया और कहा कि भारत-फ्रांस साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं इसमें इनकी भी भूमिका है. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि नए भारत में भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और आतंकवाद की कोई जगह नहीेें है. पढ़िए पीएम नरेंद्र मोदी के फ्रांस में भारतीय समुदाय को दिए पूरे भाषण का अपडेट. 

PM Narendra Modi Addressing Indian community at UNESCO Highlights:

3.00 PM: पीएम मोदी ने फ्रांस में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत से आपका रिश्ता मिट्टी का है और फ्रांस से मेहनत का है. आपकी सफलताओं से फ्रांस का सीना तो चौड़ा होता ही है बल्कि भारत का भी सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है. हमें खुशी है कि आपने फ्रांस में भारतीय संस्कृति को संजो रखा है. गणपति महोत्सव पेरिस का प्रमुख कल्चरल इवेंट है.

2.54PM: आप सभी जानते हैं कि 7 सितंबर को हम सभी का चंद्रयान-2 चांद पर उतरने वाला है. इस उपलब्धि के बाद भारत चांद पर उतरने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा

2.52 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INFRA के जरिए भारत और फ्रांस के बीच समन्वय की बात कही. इसमें IN का मतलब इंडिया और FRA  का मतलब फ्रांस है. भारत और फ्रांस टेक्नोलॉजी समेत कई अन्य क्षेत्रों में साथ मिल कर काम कर रहे हैं. फ्रांस के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में भारतीय वैज्ञानिक काम कर रहे हैं. आज अगर भारत और फ्रांस दुनिया के बड़े खतरों से लड़ने में नजदीकी सहयोग कर रहे हैं तो उसका कारण भी यह साझा मूल्य ही है। चाहे वह आंतकवाद हो या फिर क्लाइमेट चेंज.

2.49PM: पीएम मोदी ने कहा कि नई सरकार को बने ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, अभी सिर्फ 75 दिन ही हुए हैं. स्पष्ट नीति और सही दिशा से प्रेरित होकर एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए गए हैं. नई सरकार बनते ही जल शक्ति के लिए एक नए मंत्रालय को बनाया गया.

2.48 PM: पीएम मोदी ने कहा कि आज नए भारत में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, जनता के पैसे की लूट, आतंकवाद पर जिस तरह लगाम कसी जा रही है वैसा पहले कभी नहीं हुआ. नए भारत में थकने, रुकने का सवाल ही पैदा नहीं होता

2.45 PM: ये जनादेश सिर्फ एक सरकार चलाने के लिए नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण के लिए है. ऐसा नया भारत जिसकी समृद्ध सभ्यता और संस्कृति पर पूरे विश्व को गर्व हो, और जो 21वीं सदी की आधुनिकता को भी लीड करें.

2.40 PM: हमने पिछले 5 वर्षों में कुछ ऐसे लक्ष्य रखे, जो पहले नामुमकिन माने जाते थे लेकिन टिम स्पिरिट की भावना से हमने उन लक्ष्यों को प्राप्त करके दिखाया है: पीएम मोदी

2.39 PM: पूरी दुनिया में एक तय समय में सबसे ज्यादा बैंक अकाउंट अगर किसी देश में खुले हैं, तो वो भारत है. पूरी दुनिया की अगर आज सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा की स्कीम किसी देश में चल रही है, तो उस देश का नाम भारत है: पीएम मोदी

2.35 PM: मैं फ्रांस की सरकार, राष्ट्रपति मैक्रों, और फ्रांस की जनता का मुझे आमंत्रित करने और आप सभी से मिलने का अवसर देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं: पीएम मोदी

FATF Black list Pakistan: इमरान खान के पाकिस्तान का कंगाली में आटा गीला, टेरर फंडिंग को लेकर FATF ने किया ब्लैकलिस्ट

Donald Trump on India Pakistan Mediation: जम्मू-कश्मीर में स्थिति सुधार के लिए डोनाल्ड ट्रंप जानना चाहते हैं पीएम नरेंद्र मोदी का प्लान, करवाना चाहते हैं भारत- पाक के बीच मध्यस्थता

Tags

Advertisement