McDonalds Halal Meat Row: हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने मैक डोनाल्ड से पूछा कि क्या वो अपने रेस्त्रां में हलाल मीट बेचते हैं? इसके जवाब में मैक डोनाल्ड ने कहा कि हां वो हलाल मीट ही बेचते हैं और सभी रेस्त्रां पर इसके सर्टिफिकेट ग्राहकों के देखने के लिए मौजूद हैं. इसी के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है और सोशल मीडिया पर बॉयकोट मैकडोनाल्ड्स ट्रेंड करने लग गया है.
नई दिल्ली. कुछ समय पहले फूड डिलीवरी सर्विस जोमाटो हलाल बनाम झटका मीट के विवाद में घिर गया था. एक बार फिर ये विवाद शुरू हो गया है. हालांकि इसमें अब जोमाटो नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय फूड चेन मैक डोनाल्ड्स फंस गया है. मैक डोनाल्ड्स भारत को ट्विटर पर यूजर्स द्वारा तिखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय रेस्त्रां में हलाल और झटका मीट बेचे जाने को लेकर लंबे समय से विवाद छिड़ा हुआ है. वहीं मैक डोनाल्ड्स ने हलाल मीट बेचने के लिए तो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त की है लेकिन झटका मीट के लिए नहीं.
दरअसल इस बारे में तब खुलासा हुआ जब एक ट्विटर यूजर ने मैक डोनाल्ड्स से इस बारे में सवाल किया. एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में ट्वीट किया जिसमें मैक डोनाल्ड्स से सवाल किया कि क्या भारत में मैक डोनाल्ड्स हलाल स्टिफाइड है या नहीं? इसी के बाद ट्विटर पर सारा विवाद खड़ा हो गया.
@mcdonaldsindia Is McDonald’s in India halal certified?
— hh01 (@hibailyas89) August 22, 2019
मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने इस प्रश्न का उत्तर दिया कि भारत में उनके सभी रेस्त्रां के पास हलाल प्रमाणपत्र है और वे जिस मांस का उपयोग करते हैं वह उच्चतम गुणवत्ता का है. मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने ट्वीट किया, जो मांस हम अपने रेस्तरां में उपयोग करते हैं, वह उच्चतम गुणवत्ता का होता है और सरकार द्वारा अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं से प्रमाणित होता है जो एचएसीसीपी (हैजर्ड एनालिसिस क्रिटिकल कंट्रोल पॉइंट) प्रमाणित होते हैं.
https://twitter.com/mcdonaldsindia/status/1164584030647377920
उन्होंने साथ में कहा कि हमारे सभी रेस्त्रां के पास हलाल सर्टिफिकेट हैं. आप किसी भी रेस्त्रां के मैनेजर से अपनी संतुष्टि और पुष्टि के लिए ये सर्टिफिकेट मांग सकते हैं. जब मैक डोनाल्ड्स इंडिया ने ट्वीट का जवाब दिया जो एक विवाद खड़ो हो गया. सोशल मीडिया पर मैक डोनाल्ड्स द्वारा हलाल मीट बेचने और उसे प्रमाणित करने को लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. इसी के बाद ट्विटर पर हैशटैग #BoycottMcDonalds ट्रेंड करने लगा. लोगों ने मैकडोनाल्ड्स को गैर-मुस्लिम बहुसंख्यक देश में हलाल मीट बेचने के लिए लताड़ा शुरू कर दिया.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, भाड़ में जाओ, हम हिंदुओं के पास केवल झटका मीट है. दूसरों को भी शिक्षित करेंगे और आपकी श्रृंखला से कोई भी नॉन वेज फूड नहीं खाएंगे. यदि आप जोमाटो की तरह खत्म नहीं होना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि झटका मीट ही बेचा जाए वरना वित्तीय नुकसान के लिए तैयार रहो.
Go To Hell, then. We Hindus only have JHATKA MEAT, Will educate others as well to not have any Non Veg Food From your chain. If you not want to end up like ZOMATO, ensure that JHATKA MEAT is served. Else, embrace for Financial Loss. https://t.co/ySGeo7Cxec
— ਪੰਜਾਬੀ (@HasdaaPunjab) August 23, 2019
इस साल जुलाई में, जोमाटो के भोजन का कोई धर्म नहीं है ट्विट के बाद विवाद खड़ा हुआ था. जोमाटो को भी लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब लताड़ा था. उस समय जोमाटो ने एक ट्विटर उपयोगकर्ता को जवाब देते हुए कहा था कि भोजन का कोई धर्म नहीं है. इसके बाद लोगों ने सवाल किया था कि फिर क्यों जोमाटो अपने रेस्त्रां में हलाल टैग रखते हैं. इसके बाद उन्होंने भी हलाल-झटका बहस पर अपना बयान ट्वीट किया था.
https://twitter.com/ZomatoIN/status/1156527900931346432
मैक डोनाल्ड्स के विवाद में एक अन्य ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा, आप प्रत्येक शहर में समझदार 0.1 प्रतिशत शांतिपूर्ण ग्राहकों के लिए अलग-अलग आउटलेट क्यों नहीं खोलते? आइए देखें कि क्या आप इसे एक दिन के लिए भी खुला रख सकते हैं. आप क्यों चाहते हैं कि आपके अधिकांश ग्राहक हलाल से पीड़ित हों?
Why don't you open separate outlets for discerning 0.1% peaceful clientele in each city ? Let's see if you can keep this open even for a day…why you expect majority of your clients to suffer halal?
— Old Man The Lalten🇮🇳 (@marquee58) August 23, 2019
#BoycottMcDonalds हैशटैग के तहत ट्विटर पर लोगों ने ये ट्वीट्ल किए हैं:
Meat is meat….an animal is sacrificed to satisfy uo appetite whether it's halal or non halal..even if it is not halal ,that poor creature still suffers n bears d pain of being killed so u should stop uoself calling hindu n overreacting on such petty issues #boycottmcdonalds
— monika jain (@jainmonika444) August 23, 2019
What about #Jhatka certification?
— Nandini 🇮🇳 (@NAN_DINI_) August 23, 2019
Why serve Halaal meat in a country where more than 80% are non Muslims! #BoycottMcDonalds
— Nationalist Indian 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@kdg_81) August 23, 2019
https://twitter.com/upasanatigress/status/1164735955682521089
https://twitter.com/TPrasadSpeaks/status/1164745263262707712
https://twitter.com/SAMEER0107/status/1164600188582821888
Dear @McDonalds,
Per your response, should I understand that your products are not meant for non-Muslims in India? Do let me know. @VeereshMalik @satyanveshan @Matribhakt @harry_delhi @bharatheeyann @ShilpiTiwari5— வெற்றிவேல்_வீரவேல் (@CAbhijeeth) August 23, 2019
https://twitter.com/_Appu17/status/1164769124414701568
HINDUs must boycott McDonalds #boycottmcdonalds @mariawirth1 @davidfrawleyved
— Chintamani Gogate (@crgogate) August 23, 2019
I'll never go to McDonalds. #boycottmcdonalds https://t.co/MkMfavlbhY
— Bharatwasi (@striker_1909) August 23, 2019
https://twitter.com/suyashk0939/status/1164782557436579841
Thanks for the info what about jhatka meat which we Hindus eat either start serving or we ain't gonna come to ur outlets ever #boycottmcdonalds
— nitin shetty (@nitingshetty) August 23, 2019