Dalit Body Airdrop for Cremation: तमिलनाडू के वेल्लोर जिले से दलित शोषण का भयावह मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति की शव यात्रा को सिर्फ इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उसका रास्ता सवर्ण जाति वालों के खेतों से होकर गुजरता है.
वेल्लोर. तमिलनाडू के वेल्लोर जिले से शर्मनाक और अजीब मामला सामने आया है जहां उच्च जाति वालों ने दलित व्यक्ति की शव यात्रा को रास्ता देने से इनकार कर दिया क्योंकि जहां अंतिम संस्कार किया जाना था वहां तक जाने का रास्ता सवर्ण लोगों के खेतों से होकर गुजरता है. आखिरकार दलित समुदाय के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए शव को 20 फीट ऊंचे पुल से नीचे उतारकर शमशान घाट तक ले जाना पड़ा. इस मामले की वीडियो भी वायरल हो रही है.
दलित समाज से शोषण से जुड़ा यह मामला तमिलनाडू के वेल्लोर जिले के वनियमबड़ी तालुक इलाके का है. शनिवार को कुप्पम के निधन के बाद समुदाय के लोग उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे. उस दौरान ऊंची जाति के लोगों ने अपने खेतों से एक दलित व्यक्ति की शव यात्रा को ले जाने से इनकार कर दिया. लोगों ने पहले काफी समझाने की कोशिश की लेकिन जब कोई नहीं माना तो मजबूर होकर शव को रस्सी से बांधकर पुल से नीचे उतारा और चिता तक ले गए.
Shocking Video: Body of 46-year-old Dalit lowered from 20-feet high bridge after ‘upper caste’ disallowed procession to pass #vellore pic.twitter.com/mjbFOUDDCz
— Sidhant Mamtany (@SidhantMamtany) August 22, 2019
दलित समुदाय के लोगों का इस मामले में कहना है कि उनके पास और कोई दूसरा रास्ता ही नहीं है. सवर्णों के इनकार के बाद शव को इसी तरह ही ले जाया जाता है. वहीं वीडियो वायरल होने पर आला-अफसरों का कहना है कि मामले को लेकर जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.