Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • BRO PET 2019 Merit List Released: सीमा सड़क संगठन बीआरओ ने जारी की पीईटी उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट, www.bro.gov.in पर करें चेक

BRO PET 2019 Merit List Released: सीमा सड़क संगठन बीआरओ ने जारी की पीईटी उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट, www.bro.gov.in पर करें चेक

BRO PET 2019 Merit List Released: सीमा सड़क संगठन, बीआरओ ने फिजिकल टेस्ट कैंडिडेट्स लिस्ट जारी कर दी है. ये पीईटी मेरिट लिस्ट है. इसके अनुसार उम्मीदवार पीईटी परीक्षा के लिए शामिल होंगे. साथ ही पीईटी परीक्षा के लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bro.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट के साथ तारीखों की जांच कर सकते हैं.

Advertisement
BRO PET 2019 Merit List Released
  • August 22, 2019 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सीमा सड़क संगठन, बीआरओ ने चरण 1 शारीरिक दक्षता परीक्षा और प्रैक्टिकल टेस्ट (ट्रेड टेस्ट) के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची श्रेणी डीवीआरएमटी (ओजी), कैट- यूआर और ईडब्ल्यूएस के तहत जारी कर दी है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने पदों के लिए आवेदन किया है, वे मेरिट लिस्ट में अपने नाम की जांच कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. उम्मीदवार आधिकारिकव वेबसाइट पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साधारण पोस्ट द्वारा उनके बीआरओ पीईटी कॉल लेटर प्राप्त होंगे और वही बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट www.bro.gov.in पर भी देखे जा सकते हैं.

बीआरपी पीईटी पीटी फेज- 1 की परीक्षा 17 सितंबर 2019 को, बीआरपी पीईटी पीटी फेज- 2 की परीक्षा 19 सितंबर 2019 को, बीआरपी पीईटी पीटी फेज- 3 की परीक्षा 10 अक्टूबर 2019 को और बीआरपी पीईटी पीटी फेज- 4 की परीक्षा 14 अक्टूबर 2019 को जीआरईएफ सेंटर, दिघी कैंप, पुणे- 411015 में आयोजित की जाएगी. रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत सीमा सड़क संगठनों (बीआरओ) में मल्टी स्किल्ड वर्कर, ड्राइवर, ऑपरेटर और अन्य के लिए 778 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती की जा रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=K_HFyIN-scc

सबसे पहले, उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरेंगे और शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को केवल आगे की परीक्षा, व्यावहारिक/ लिखित में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी. प्रैक्टिकल/ ट्रेड टेस्ट में क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इससे जुड़ी पूरी जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी.

कैसे चेक करें मेरिट लिस्ट

  • बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट www.bro.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर पीईटी 2019 मेरिट लिस्ट/ उम्मीदवार सूची के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर खुली लिस्ट में अपना रोल नंबर या नाम खोजें.

जिन उम्मीदवारों का नाम या रोल नंबर सूची में हैं उन्हें निर्धारित तारीख और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. लिखित परीक्षा में उत्तर्णी ना होने वाले उम्मीदवारों के नाम सूची में शामिल नहीं किए गए हैं.

Railway Jobs August 2019: खुशखबरी! आईसीएफ चेन्नई, वेस्टर्न रेलवे, डीएलडब्ल्यू वाराणसी ने निकाली बंपर वैकेंसी, www.indianrailways.gov.in पर करें अप्लाई

RRB ALP Technician Recruitment Schedule 2019: आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन डीवी और मेडिकल टेस्ट पांचवां शेड्यूल जारी rrbald.gov.in

Tags

Advertisement