Happy Krishna Janmashtami GIF messages and wishes for 2019: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर देशभर में 24 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम मनाया जाएगा. शुभ अवसर को लेकर लोगों ने एक दूसरे को फेसबुक, व्हाट्सएप पर विश करना भी शुरू कर दिया है. अगर आप भी परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं शानदार जन्माष्टमी जिफ मैसेज विश.
नई दिल्ली. देशभर में 24 अगस्त की रात को जन्माष्टमी की त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. यह त्योहार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन पूजा के साथ-साथ व्रत करने का भी विधान है. हिंदू कैलेंडर के मुतबाकि, श्रावण मास के आठवें दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. लोगों ने सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए एक दूसरे को बधाई देनी भी शुरू कर दी है. अगर आप भी परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों को शुभकामनाएं भेजने की तैयारी में हो तो हम आपके लिए लाए हैं जन्माष्टमी स्पेशल शानदार जिफ मैसेज और हिंदी शायरी. इन बधाइयों को भेजकर अपनों को कहें हैप्पी जन्माष्टमी.
जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर देशभर की इस्कॉन मंदिरों में तैयारी शुरू हो गई हैं. सुंदर सजावट से स्वादिष्ट भोजन तक हर की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. इस साल जन्माष्टमी 23 और 24 अगस्त के बीच मनाई जाएगी. अष्टमी की तिथि 23 अगस्त सुबह 8 बजकर 9 मिनट से शुरू होगी. वहीं अष्टमी तिथि 24 अगस्त को सुबह 8 बजकर 32 मिनट पर खत्म हो जाएगी.
हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी हैं,
हमारे प्राण के रक्षक सुर्दशन चक्रधारी हैं.
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
राधा की भक्ती तो मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाता हैं जन्माष्टमी का दिन खास
मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम,
ऐसे श्री गोपाला को हम सब करें प्रणाम
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया