Kia Seltos Launched: किआ मोटर्स इंडिया ने भारत में अपनी पहली एसयूवी कार किआ सेल्टोस लॉन्च कर दी है. धांसू और दमदार किआ सेल्टोस की कीमत 9.69 लाख से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 15.99 लाख है. किया सेल्टोस की टक्कर हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, निसान किक्स, महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी उन गाड़ियों से है जिनकी कीमत बाजार में 10 से 20 लाख के बीच है. किया सेल्टोस की 32,035 से ज्यादा यूनिट की लॉन्चिंग से पहले ही बुकिंग हो चुकी है. इसकी बुकिंग लॉन्च से पहले 16 जुलाई से शुरू हुई थी और पहले दिन ही 6000 से ज्यादा लोगों ने किया सेल्टोस की बुकिंग कराई थी.
नई दिल्ली. Kia Seltos Launched: साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर के स्वामित्व वाली कंपनी किआ मोटर्स ने आज गुरुवार 22 अगस्त को भारत में अपनी पहली कार लॉन्च कर दी. ये दमदार और धांसू एसयूवी है किआ सेल्टोस. लंबे समय से किआ मोटर्स की इस कार का इंतजार भारतीय कार लवर्स को था. भारतीय बाजार में इसके लॉन्च का इंतजार था. हालांकि इसकी बुकिंग लॉन्च से पहले 16 जुलाई से शुरू हो चुकी है और पहले दिन ही 6,000 से ज्यादा लोगों ने किया सेल्टोस की बुकिंग कराई. यह संख्या लगातार बढ़ती गई.
किआ सेल्टोस की कीमत 9.69 लाख से शुरू होती है. इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, निसान किक्स, महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी उन गाड़ियों से है जिनकी कीमत बाजार में 10 से 20 लाख के बीच है. किआ मोटर्स इंडिया देशभर के 160 शहरों में किया सेल्टोस की बिक्री शुरू करेगी और देशभर में किआ मोटर्स इंडिया के 265 टचपॉइंट्स खोले गए हैं जहां किआ सेल्टोस के साथ ही आने वाले समय में किआ की अन्य गाड़ियों की सर्विसिंग के साथ ही अन्य देखभाल की जा सकेंगी. अभी 32035 बुकिंग हो चुकी है.
देखें किआ सेल्टोस एसयूवी के अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतः
And the moment you have all been waiting for is finally here! With two significant trims, GT Line & Tech Line, the price range of the #KiaSeltos will be between: 9.69 L – 15.9 L! How do you all feel about that? #KiaSeltosIndia #PriceReveal #SeltosIndiaLaunch #BadassByDesign pic.twitter.com/vN0Dw5ets5
— Kia India (@KiaInd) August 22, 2019
किआ मोटर्स इंडिया लिमिटेड द्वारा अगले महीने किआ सेल्टोस को HT E, HT K, HT K+, HT X, HT X+, GT K, GT X और GT X+ जैसे 8 वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा. किआ सेल्टोस HT Line और GT Line जैसे दो ट्रिम लाइंस ऑप्शन में भारतीय कार यूजर्स के सामने होगा. किआ सेल्टोस के स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो इसमें कई धांसू फीचर्स हैं जो कार लवर्स को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. कंपनी का दावा है कि किआ सेल्टोस का इंटीरियर इतना जबरदस्त है कि लोगों की नजरें नहीं हटती हैं.
The first owner of the #BadassByDesign, Nitin Dossa receives his much-awaited #KiaSeltos!
We bet he can't wait to drive out of here! How excited are you to drive your Seltos? #SeltosIndiaLaunch #ThePowerToSurprise pic.twitter.com/vwkEdXaC3T— Kia India (@KiaInd) August 22, 2019
किआ सेल्टोस बेहतरीन डिजाइन वाला प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो 3 इंजन ऑप्शंस में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 1.5-litre पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही 1.4-litre Turbo GDI पेट्रोल मोटर है. 1.5-litre पेट्रोल और डीजल इंजन 115PS का पावर जेनरेट करेगा, जबकि .4-litre Turbo GDI motor 140PS/242Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. किआ सेल्टोस 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ ही 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 7 स्पीड DCT में उपलब्ध होगा.
Distinctive, Powerful, Wide, and Bold. That's what makes the #KiaSeltos #BadassByDesign! And with 6,046 bookings in the first 24 hours itself, we are excited to continue expanding in the Indian market. #SeltosIndiaLaunch pic.twitter.com/B4ype2Fnhq
— Kia India (@KiaInd) August 22, 2019
किआ सेल्टोस के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसके डैशबोर्ड पर 10.25 इंच का जबरदस्त इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच HUD (हेडअप डिस्प्ले) के साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम और हुंडई वेन्यू की तरह ही UVO कनेक्ट कार फैसिलिटी भी है जिसमें कार मालिक ब्लूटूथ बेस्ड रिमोट कंट्रोल मोबाइल ऐप के जरिये कार ट्रैकिंग, कार लोकेशन शेयरिंग, रिमोट स्टार्ट स्टॉप, रिमोट एयरकॉन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग समेत कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. किआ सेल्टोस में एलईडी टेल लैंप लगा है.
Next to take the stage is our resident automobile expert, VP of KMI, Mr. Manohar Bhat. It's finally time to reveal all the 'juicy details' for the most-awaited SUV of the year! Ready? #KiaSeltos #BadassByDesign #SeltosIndiaLaunch pic.twitter.com/VWO4qGlN4t
— Kia India (@KiaInd) August 22, 2019
"Kia is a brand that completely resonates with my beliefs. I wish I looked as badass as the car!" Yeah, you heard it right, straight from the ultimate Tiger. How excited are you for @iTIGERSHROFF to launch the #KiaSeltos? #BadassByDesign #SeltosIndiaLaunch pic.twitter.com/rMuJCoRX0q
— Kia India (@KiaInd) August 22, 2019