Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • P Chidambaram Arrest Social Media Reactions: पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर चलने लगे मजेदार मीम्स

P Chidambaram Arrest Social Media Reactions: पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर चलने लगे मजेदार मीम्स

P Chidambaram Arrest Social Media Reactions: आईएनक्स मीडिया मामले में पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को उनके आवास से सीबीआई ने गिरफ्तार करने के लिए पहुंच गई है. पी चिदंबरम पिछले 30 घंटो से सीबीआई और ईडी से बचते घूम रहे पूर्व गृहमंत्री और वित्त मंत्री पी चिदंबरम बुधवार रात 8 बजकर 10 मिनट को कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पी चिदंबरम जोरबाग स्थिति अपने घर पहुंच गए. सीबीआई की टीम पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर पहुंच गई है.

Advertisement
  • August 21, 2019 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया केस में सुप्रीम कोर्ट से तुरंत राहत ना मिलने के बाद पिछले 30 घंटो बाद पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम देर शाम मीडिया के सामने पेश हुए. कांग्रेस कार्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि वो आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी नहीं हैं. मैं और मेरे बेटे ने कोई गुनाह नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा कि 13-15 महीने तक इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं हुई. सात महीने से इस मामले पर कोई हलचल नहीं हुई और मंगलवार अचानक इस मामले पर फैसला हो गया. पी चिदंबरम ने कहा कि मैं जांच एजेंसियों से भाग नहीं रहा था बल्कि न्याय के लिए कोर्ट के दरवाजे खटखटा रहा था. उन्होंनें जांच एजेंसियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वो शुक्रवार तक उन्हें गिरफ्तार ना करें.

पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ही रहे थे कि उन्हें गिरफ्तार करने सीबीआई की टीम वहां पहुंच गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पी चिदंबरम कपिल सिब्बल की गाड़ी में बैठकर अपने आवास पर निकल गए और आवास पहुंचकर अपना गेट लगा लिया. उनका पीछा करते-करते सीबीआई दीवार फांदकर उनके आवास पर जा पहुंची और दिल्ली पुलिस की मदद से उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में जुट गई. 

चिदंबरम और सीबीआई के इस चोर पुलीस के गेम पर सोशल मीडिया पर तो जैसे मीम्स की बाढ़ आ गई है. कोई उन्हें भगोड़ा कह रहा है तो कोई उन्हें चिंदी चोर कहने में लगा है. आप भी पढ़े ये फनी मीम्स.

https://twitter.com/Er_958/status/1164208904277913600

गिरफ्तारी के बाद अनिल कपूर की फिल्म नायक का ये सीन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.

सोशल मीडिया पर लोग साल 2010 में हुई अमित शाह की गिरफ्तारी और पी चिदंबरम की गिरफ्तारी की तुलना करने लगे.

https://twitter.com/imgyanendragiri/status/1164215093178953728

https://twitter.com/Ramkishorkatar2/status/1164216014306869248

https://twitter.com/virtualtroller9/status/1164205938657525760

P Chidambaram CBI ED Arrest Supreme Court Bail: पी चिदंबरम का सीबीआई ईडी से भागना सुप्रीम कोर्ट में बनेगा मुसीबत, अपना ही केस खराब कर रहे पूर्व गृह मंत्री

P Chidambaram Press Conference INX Media Case CBI ED: सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक नहीं मिलने के बाद सामने आए पी चिदंबरम बोले- कानून से भागा नहीं, न्याय पाने की कोशिश कर रहा था

Tags

Advertisement