Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taapsee Pannu Latest Photo: तापसी पन्नू ने शेयर की स्कूल की फोटो, विकी कौशल और अनुराग कश्यप ने किए क्लासमेट्स वाले कमेंट

Taapsee Pannu Latest Photo: तापसी पन्नू ने शेयर की स्कूल की फोटो, विकी कौशल और अनुराग कश्यप ने किए क्लासमेट्स वाले कमेंट

Taapsee Pannu Latest Photo: मिशन मंगल एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक स्कूल की फोटो शेयर की है. उनकी ये फोटो दौड़ प्रतियोगिता के बाद विनिंग प्राइज लेने के समय की है. उनकी इस फोटो पर एक्टर विकी कौशल और मशहूर डायरेक्टर ने भी मजेदार कमेंट किया है. आप भी पढ़े

Advertisement
Taapsee Pannu Latest Photo
  • August 21, 2019 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक बचपन की फोटो शेयर की है. इस फोटो में मिशन मंगल एक्ट्रेस ने बचपन की फोटो में विनिंग प्राइज लेती नजर आ रही हैं. तापसी ने ये फोटो फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा- स्पोर्ट्स मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है. हर साल स्कूल रेस ट्रैक मेरा वॉर जोन बनता था. मेरे परिवार और टीचर्स को हमेशा मेरा साथ देने के लिए थैंक्यू. उन्होंने आगे लिखा कि मैं अपने परिवार और टीचर्स की वजह से ही इन प्राउड मूमेट्स को जी पाई हूं.

तापसी की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उनकी इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस तापसी पन्नू की इस बचपन की फोटो पर विकी कौशल ने काफी मजेदार कमेंट किया है. उन्होंने लिखा कि पक्का दो चार को धक्का जरूर मारा होगा.

https://www.instagram.com/p/B1ZUcq9pN9K/

https://www.instagram.com/p/B1QEqfDJ4Kp/

https://www.instagram.com/p/B1JcW_GJx4F/

https://www.instagram.com/p/B1GZyFbpWjk/

https://www.instagram.com/p/B1EZs6VJafX/

https://www.instagram.com/p/B00vj4ppdCS/

वहीं मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी उनकी इस फोटो पर चुटकी लेते हुए लिखा- चलो कोई अवार्ड तो मिला. अनुराग कश्यप के इस कमेंट पर तापसी पन्नू ने जवाब देते हुए लिखा- हाहाहाहा, स्कूल कॉलेज में सब ठीक था. लाइफ में उसके बाद कॉम्प्टिशन बहुत फेयर हो गए. तापसी का ये क्यूट लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

https://www.instagram.com/p/BzODhU-pQh2/

https://youtu.be/IQBHvifde6A

तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें को हाल ही में तापसी अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिशन मंगल में नजर आईं थीं. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जा रही है. फिल्म ने अब तक 113 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

Sonam Kapoor Movie Zoya Factor: सोनम कपूर फिल्म द जोया फैक्टर के इंडियाज लकी चार्म का जल्द करेंगी खुलासा, टीजर शेयर कर बढाया फैंस का उत्साह

Tags

Advertisement