P Chidambram Missing Social Media Reactions: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पिछले 20 घंटे से गायब हैं. मंगलवार रात सीबीआई ने उनके घर के बाहर नोटिस चिपकाया था जिसमें लिखा था कि उनके पास सामने आने के लिए 2 घंटे हैं. चिदंबरम सामने नहीं आए और सीबीआई के उनके घर पर पहुंचने पर भी वो नहीं मिले. इसी के बाद सीबीआई उनकी तलाश में लगी है. वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने पी चिंदबरम को भगौड़ा घोषित कर दिया है. सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर मीम्स वायरल हो रहे हैं.
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को मंगलवार को एक बड़ा झटका लगा क्योंकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया घोटाले में उनकी अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया गया है. जांच एजेंसियों, सीबीआई और ईडी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तैयार है. पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज करने के कुछ घंटे बाद, सीबीआई की एक टीम शाम 6.45 बजे उनके जोर बाग स्थित निवास पर पहुंची. सीबीआई की टीम के अधिकारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के आवास पर आईएनएक्स मीडिया मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे. एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि वे पी चिदंबरम को गिरफ्तार करना चाहते थे, लेकिन इसमें नाकाम रहे. दोनों एजेंसियों की टीमें अभी भी चिदंबरम को खोज रही हैं लेकिन अभी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.
पी चिदंबरम लगभग 20 घंटे से गायब हैं. उनके घर के बाहर सीबीआई ने नोटिस लगाकर उन्हें 2 घंटे में पेश होने के लिए कहा था. हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद पी चिंदबरम को गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पर टीम को भेजा लेकिन वो वहां नहीं मिले. सीबीआई ने पी चिंदबरम की गिरफ्तारी के लिए उनके 6 ठिकानों पर टीम लगा रखी है. सीबीआई इस समय पी चिदंबरम को ढूंढने में लगी है. वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें भगौड़ा घोषित कर दिया है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे समय का चक्र बताया और कहा कि बतौर गृह मंत्री पी चिदंबरम ने अमित शाह को जेल भेजा था और अब गृह मंत्री अमित शाह उन्हें जेल भेजेंगे.
पढ़ें लोगों ने ट्वीट्स
https://twitter.com/PankajDhoke8/status/1163866986356416512
Life comes to a full circle. Karma is a bitch!! #ChiddiBhagModiAaya #ChidambaramMissing #AmitShah pic.twitter.com/xC40y235zv
— Abhishek Agarwal (@Abhishek_0055) August 21, 2019
https://twitter.com/UmeshKu39266308/status/1164036399143751680
#ChiddiBhagModiAaya #ChidambaramMissing looking for #Chidambaram 🤣 pic.twitter.com/BR0APQLaN5
— The Asia Index (@TheAsiaIndex) August 21, 2019
कुछ लोगों ने फिल्मों के डायलॉग पर भी पी चिदंबरम को लेकर मीम्स बनाए हैं.
PC Right now@TajinderBagga #ChiddiBhagModiAaya pic.twitter.com/Kec0NrWgvP
— Kunal jaiswal🇮🇳 (@jaiskunal) August 20, 2019
No Ji. I will not tweet #ChiddiBhagModiAaya pic.twitter.com/YwJOeythXk
— Vikramjit P Datta भारतीय 🇮🇳 (@DattaVikramjit) August 21, 2019
एक ट्विटर यूजर ने पी चिंदबरम का भेस बदल कर फोटो डाली है और कहा है कि ये जहां दिखें इनकी सूचना दें.
Absconding.. if you see him please report to CBI…#PChidambaram #ChiddiBhagModiAaya #ChidambaramFacesJail #ChidambaramFacesArrest #Chidambaram pic.twitter.com/mWtwTMkZjo
— हिंदू Pradeep Chaurasia 🇮🇳 (@chaurasiap) August 21, 2019
बता दें कि कुछ दिनों पहले जोमाटो एक विवाद में फंसा था. उस समय पी चिदंबरम ने ट्वीट करके कहा था कि वो पहले जोमाटो से खाना ऑर्डन नहीं करते थे लेकिन अब करेंगे. इस पर लोगों ने आज मीम्स बनाते हुए कहा है कि जोमाटो तिहार जेल के बाहर उनका खाना डिलीवर करने का इंतजार कर रहा है.
#ChiddiBhagModiAaya. Delhi police be alert suspect everything For whom is this ZOMATO waiting?… pic.twitter.com/c48VOKPIRz
— 💝🌹💖🇮🇳jaggirmRanbir🇮🇳💖🌹💝 (@jaggirm) August 20, 2019