Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanjay Dutt Prasthanam Ali Fazal Look: संजय दत्त की प्रस्थानम से अली फजल का दमदार लुक रिलीज, देखें फोटो

Sanjay Dutt Prasthanam Ali Fazal Look: संजय दत्त की प्रस्थानम से अली फजल का दमदार लुक रिलीज, देखें फोटो

Sanjay Dutt Prasthanam Ali Fazal Look: संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मनीषा कोइराला की फिल्म प्रस्थानम का एक और पसो्टर जारी हो चुका है. इस पोस्टर में अली फजल का लुक सामने आया है. जारी किए गए पोस्टर में अली फजल काफी गंभीर लुक में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही पोस्टर में THE HEIR लिखा हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि ये फिल्म तेलुगु फिल्म प्रस्थानम की रीमेक है. ये फिल्म इस साल 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
Sanjay Dutt Prasthanam Ali Fazal Look
  • August 21, 2019 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मनीषा कोइराला और अली फजल की फिल्म प्रस्थानम का एक और नया पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में अली फजल के लुक को दिखाया गया है. जारी हुए पोस्टर में अली फजल काफी गंभीरता के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही पोस्टर में THE HEIR लिखा हुआ नजर आ रहा है. इससे पहले भी इस फिल्म के कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं. ये फिल्म तेलुगु फिल्म प्रस्थानम की रीमेक है, जास साल 2010 में रिलीज की गई थी. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. ये फिल्म इस साल 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी.

फैंस भी इस फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर के सामने आने के बाद से फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस को भी अली फजल का ये लुक काफी पसंद आ रहा है. फिल्म के सभी लुक्स को काफी पसंद किया गया है. लुक के साथ-साथ फिल्म का ट्रेलर भी काफी पसंद किया गया. इससे पहले फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया था. जिसमें संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ, अली फजल, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ और सत्यजीत दुबे का फर्स्ट लुक सामने आया था. उस पोस्टर में भी सभी स्टार काफी सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/B1aOeHklPi8/

फिल्म प्रस्थानम एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. संजय दत्त की इस फिल्म प्रस्थानम में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मनीषा कोइराला, अली फजल और सत्यजीत दुबे भी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के इस पोस्टर में जहां एक ओर मनीषा कोइराला व्हाइट गोल्डन प्रींटेड साढ़ी में खड़ी सीरियस लुक में नजर आ रही हैं. वहीं संजय दत्त के लेफ्ट में खाकी पठानी कुर्ता पायजामा पहने जैकी श्रॉफ की दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पोस्टर में अली फजल भी एंग्री यंग मैन के लुक में दिख रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/B1NwJHTl5uA/

बता दें कि फिल्म प्रस्थानम में संजय दत्त एक ताकतवर बाहुबली और महत्वकांक्षी राजनेता के रोल में नजर आएंगे. वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त प्रस्थानम के टीजर के अलावा फिल्म केजीएफ 2 में भी नजर आ रहे हैं. केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त अधीरा के किरदान में नजर आएंगे.

Lakme Fashion Week 2019 Day 1: लैक्मे फैशन वीक 2019 में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए शोस्टॉपर बनीं कटरीना कैफ, ब्लैक लहंगे में रैंप पर बिखेरा हुस्न का जलवा

Nikamma Movie Shooting Beings: शिल्पा शेट्टी अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया ने शुरू की फिल्म निकम्मा की शूटिंग, सेट से सामने आई पहली फोटो

Tags

Advertisement