Matrix 4 Next Sequel Movie Announced: 16 साल बाद आएगी मेट्रिक्स सीरीज की अगली फिल्म, रीव्स और मौस ही निभाएंगे मुख्य किरदार

Matrix 4 Next Sequel Movie Announced: मेट्रिक्स सीरीज की चौथी फिल्म मेट्रिक्स 4 लेकर अहम खबर है. करीब 16 साल बाद मेट्रिक्स सीरीज की अगली फिल्म मेट्रिक्स 4 की शूटिंग अगले साल शुरू होने वाली है. फिल्म में लीड रोल रीव्स और मोस ही निभाएंगे और फिल्म का डायरेक्शन लाना वाचोव्सकी ही करेंगे. ऐसे में एक्शन फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए यह फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी.

Advertisement
Matrix 4 Next Sequel Movie Announced: 16 साल बाद आएगी मेट्रिक्स सीरीज की अगली फिल्म, रीव्स और मौस ही निभाएंगे मुख्य किरदार

Aanchal Pandey

  • August 21, 2019 5:48 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई. Matrix 4 Next Sequel Movie Announced: हॉलीवुड एक्शन फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खबर है. हॉलीवुड फिल्म द मेट्रिक्स सीरीज की चौथी फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. इस फिल्म में फिर से वही पुराने कलाकार एक्शन करते दिखाई देंगे. फिल्म का डायरेक्शन लाना वाचोव्सकी ही करेंगे और इसमें मैट्रिक्स के पहले संस्करण में मुख्य भूमिका में रहे अभिनेता कीनू रीव्स ही लीड रोल निभाते नजर आएंगे. कीनू रीव्स का साथ देंगी कैरी-एनी मोस, जो कि पुराने संस्करणों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं. इस सीरीज की पहली फिल्म 31 मार्च 1999 में रिलीज की गई थी.

आपको बता दें कि हॉलीवुड फिल्म मेट्रिक्स सीरीज की फिल्में विज्ञान कथा पर आधारित एक्शन फिल्में होती हैं. अब तक इस सीरीज की तीन फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें द मेट्रिक्स, द मेट्रिक्स रिलोडेड और द मेट्रिक्स रेवोल्यूशन्स शामिल हैं. इनमें से द मेट्रिक्स रिलोडेड और द मेट्रिक्स रेवोल्यूशन्स फिल्में क्रमश: 15 मई 2003 और 5 नवंबर 2003 को रिलीज की गई थी. इन तीनों ने उस समय 1.6 बिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया था. इसके बाद काफी लंबे समय से इस सीरीज के चौथे संस्करण का इंतजार किया जा रहा था. तीनों फिल्मों में कीनू रीव्स और कैरी-एन्नी-मौस में मुख्य भूमिका निभाई थी. जानकारी मिल रही कि इस फिल्म में रीव्स और मोस दोनों लोग अपने-अपने कैरेक्टर नियो और ट्रिनिटी को दोहराएंगे.

वॉर्नर ब्रोस पिक्चर्स और विलेज रोडशो पिक्चर्स इस फिल्म के निर्माता और ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर हैं. वॉर्नर ब्रोस पिक्चर्स ग्रुप के चेयरमैन टोबी एमरिच ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. फिल्म की कहानी लिखने में लाना वाचोव्सकी की सहायता करेंगें विज्ञान नॉवल लिखने वाले एलेक्सेंडर हेमन और डेविड मिशैल. हालांकि अभी तक इस फिल्म की कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. गौरतलब है कि इस साल मेट्रिक्स के पहले संस्करण द मेट्रिक्स की 20वीं वर्षगांठ है. इस फिल्म के संबंध में साल 2017 से कई बातें सुनने को मिल रही थीं, लेकिन सभी को खारिज कर दिया गया. सूत्रों की मानें तो फिल्म का प्रोडक्शन अगले साल 2020 में शुरू होने की संभावना है.

Priyanka Chopra Nick Jonas Photo: भाई जो जोनास की बर्थडे पार्टी में बॉन्ड थीम में पत्नी प्रियंका चोपड़ा संग पहुंचे निक जोनास

Ayushmann Khurrana Hikes Bollywood Movie Fees: नेशनल अवार्ड जीतने के बाद आयुष्मान खुराना ने बढ़ाई फीस, अब एक फिल्म का करेंगे इतना चार्ज

Tags

Advertisement