Realme 5 Pro India Launched: रियलमी ने भारत में अपने चार कैमरे वाले मोबाइल फोन रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो लॉन्च कर दिए हैं. रियलमी 5 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है जबकि रियलमी 5 प्रो 13,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया गया है. क्वैड रियर कैमरा सेटअप के साथ सस्ते दाम पर मोबाइल फोन लॉन्च कर रियलमी ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचा दिया है. रियलमी 5 की भारत में पहली सेल 27 अगस्त को होगी. वहीं रियलमी 5 प्रो की पहली सेल 4 सितंबर को होगी. ये दोनों फोन ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने भारत में मंगलवार को रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो मोबाइल फोन को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया. रियलमी 5 की भारत में शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है जबकि रियलमी 5 प्रो की भारत में शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. 10,000 रुपये के अंदर की कीमत में आने वाला रियलमी 5 भारत का पहला ऐसा फोन है जिसमें चार कैमरे दिए गए हैं. क्वैड कैमरा सेटअप के साथ रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो दोनों ही मोबाइल फोन में कई आकर्षक फीचर्स मौजूद हैं. रियलमी 5 की भारत में पहली सेल 27 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. वहीं रियलमी 5 प्रो की पहली सेल 4 सितंबर दोपहर 12 बजे होगी. ग्राहक इन दोनों फोन को ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट realme.com/in से खरीद सकेंगे.
Realme 5 Pro Price in India, Variants, Specifications, First Sale:
रियलमी 5 प्रो के तीन वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारे गए हैं. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसका 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है. रियलमी 5 प्रो मोबाइल फोन में ग्राहकों को क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्किंग ब्लू, ये दो कलर ऑप्शंस दिए गए हैं.
इस फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगी. कंपनी रियलमी 5 प्रो की खरीद पर जियो यूजर्स को 7,000 रुपये तक के बेनिफिट्स भी दे रही है. बाद में इसे ऑफलाइन स्टोर्स में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
रियलमी 5 प्रो में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. यह फोन क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 4,035mAh की पावरफुल बैटरी लगी है जो कि VOOC 3.0, 20W फास्ट चार्जिंग मोड के साथ आती है. वहीं ग्राहकों को इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी मिल रहा है.
रियलमी 5 प्रो में क्वैट रियर कैमरा सेटअप लगा है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस लगा है. वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Realme 5 Price in India, Variants, Specifications, First Sale:
रियलमी 5 मोबाइल फोन के भी तीन वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारे गए हैं. इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 10,499 रुपये तथा 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है.
रियलमी 5 की भारत में पहली सेल 27 अगस्त दोपहर 12 बजे होगी. आप इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी के आधिकारिक स्टोर्स से खरीद सकेंगे. रियलमी 5 की खरीद पर भी जियो यूजर्स को 7,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इस फोन में भी क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल, दो कलर ऑप्शंस दिए गए हैं.
रियलमी 5 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी लगी है. यह फोन ऑक्टा कोर क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी लगी है.