Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • IRCTC Special South India Tour Packages: इंडियन रेलवे आरसीटीसी ने निकाला साउथ इंडिया का शानदारा टूर पैकेज, 12 दिन 11 रातों में घूमें रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, गुरूवायुर, तिरुपति, मैसूर घूमें सिर्फ 11,340 रुपये में

IRCTC Special South India Tour Packages: इंडियन रेलवे आरसीटीसी ने निकाला साउथ इंडिया का शानदारा टूर पैकेज, 12 दिन 11 रातों में घूमें रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, गुरूवायुर, तिरुपति, मैसूर घूमें सिर्फ 11,340 रुपये में

IRCTC Special South India Tour Packages: इंडियन रेलवे आरसीटीसी ने निकाला साउथ इंडिया घूमने के लिए एक शानदारा टूर पैकेज निकाला है. 12 दिन 11 रातों का यह पैकेज मात्र 11,340 रुपये से शुरू है. स पैकेज में आपको दक्षिण भारत के रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, गुरुवायुर, तिरुपति, मैसूर जैसे लोकप्रिय स्थलों पर घूमने का अवसर मिलेगा.

Advertisement
  • August 20, 2019 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपरेशन, आईआरसीटीसी टूरिज्म 11 रात और 12 दिनों के लिए साउथ टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज में आपको दक्षिण भारत के रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, गुरुवायुर, तिरुपति, मैसूर जैसे लोकप्रिय स्थलों पर घूमने का अवसर मिलेगा. आईआरसीटीसी का यह पैकेज 20 अक्टूबर 2019 को राजकोट से शुरू होगा. इस पैकेज में ट्रेन का टिकट, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और होटल शामिल है. पैकेज बुक करते समय आप राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, साबरमती, आनंद, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी, कल्याण, पुणे से कोई भी बोर्डिंग और डिबोर्डिंग पॉइंट चुन सकते हैं. फर का लाभ उठाने के लिए आपको पैकेज पहले से बुक कराना होगा.

यह पैकेज मात्र 11,340 रुपये से शुरू होगा. IRCTC देश के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को कवर करते हुए ‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ सबसे सस्ती सभी समावेशी टूर पैकेजों में से एक है. भारत दर्शन टूर पैकेज 11,340 रु स्लीपर क्लास के लिए और 13,860 रु – प्रति व्यक्ति 3AC के लिए है. 5 साल से कम आयु वाले बच्चे के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. टूर संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर देख सकते हैं.

इसके अलावा आपको पैकेज में-

  • होटल में ठहरने की सुविधा.
  • शुद्ध शाकाहारी भोजन (ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर).
  • दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए पर्यटक बसें.
  • घोषणाओं और सूचनाओं के लिए टूर एस्कॉर्ट्स.
  • प्रत्येक कोच में (बिना हथियारों के) के लिए सुरक्षा व्यवस्था.
  • ट्रेन अधीक्षक के रूप में एक आईआरसीटीसी अधिकारी ट्रेन में उपलब्ध होगा.

https://youtu.be/sBerigUXsks

IRCTC Temple Triangle Of Tamilnadu Tour Package: इंडियन रेलवे आईआरसीटीसी ने तीर्थ यात्रा के लिए निकाला खास टूर पैकेज, 5 दिन चार रातों के लिए रामेश्वरम, कन्याकुमारी और मदुरै मात्र 8,380 रूपये से शुरू

IRCTC Rameswaram Kanyakumari Tour Package Ticket Price: इंडियन रेलवे आईआरसीटीसी ने निकाला खास टूर पैकेज, 5 रात-6 दिन के लिए त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, कोडाइकनाल, मदुरई का जानें किराया

Tags

Advertisement