Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए घर में सुख समृद्धि लाने वाले सही दिशा और वास्तु ज्ञान

गुरु मंत्र: जानिए घर में सुख समृद्धि लाने वाले सही दिशा और वास्तु ज्ञान

Guru Mantra: आज शो में गुरु मंत्र शो में घर में सुख समृद्धि लाने वाले दिशा और वास्तु ज्ञान के बारे में जानकारी दी जा रही है, इसके साथ ही सही दिशा के बारे में भी बताया जा रहा है. हमें जो भी सपने आते हैं उनका कोई न कोई मतलब जरूर होता है, लेकिन हमें सपनों का मतलब पता नहीं होता है.

Advertisement
Guru Mantra: Know the right direction and vastu knowledge that brings happiness and prosperity at home
  • August 20, 2019 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दिशा का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है. दिशा को लोग बहुत छोटा और मामूली बात समझते हैं, लेकिन वो यह बात समझना नहीं चाहते हैं कि दिशा का हमारे जीवन में कितना महत्व है. आप जो भी काम करते हैं उसकी सही दिशा होनी जरूरी है. आज शो में इस विषय पर बात की जा रही है किस दिशा में सोने से आप धनवान बन सकते हैं. हमें जो भी सपने आते हैं उनका कोई न कोई मतलब जरूर होता है, लेकिन हमें सपनों का मतलब पता नहीं होता है.

हर सपना हमें कोई न कोई संकेत जरूर देता है. हर सपना कोई न कोई संदेश जरूर देता है. सपना हम सभी को आता है, लेकिन बहुत सी बार ऐसा होता कि जब सपना अच्छा होता है तो हम सोचते हैं कि काश ये सपना हकीकत में तब्दील हो जाए और ये सपना बुरा होता है तो हम ये आशा करते हैं कि काश ये सपना कभी भी सच न हो.

सोते वक्त सपने में अधिकतर ऐसी चीजें या घटनाएं देखते हैं जिनके बारे में हमारा दिमाग हमेशा सोचता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिशा का भी सपनों से संबंध होता है. इतना ही नहीं अगर आप सही दिशा में सोते हैं तो आप धनवान भी बन सकते हैं.

गुरु मंत्र: जीवन में सफलता दिलाने वाली बोली के बारे में जानिए

गुरु मंत्र: कुंडली में वाणी दोष को दूर करने वाले अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

Tags

Advertisement