Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding: कुली नंबर 1 वरुण धवन इस साल नवंबर में गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग करेंगे शादी!

Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding: कुली नंबर 1 वरुण धवन इस साल नवंबर में गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग करेंगे शादी!

Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding: वरुण धवन गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग नवंबर में शादी करने जा रहे हैं. वरुण इन दिनों बैंकॉक में फिलहाल अपनी फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding
  • August 20, 2019 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन इन दिनों बैंकॉक में अपनी फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में वरुण के साथ सारा अली खान रोमांस करती नजर आएंगी. वहीं इधर वरुण के शादी की खबरें बॉलीवुड गलियारे में जोर शोर से गूंज रही है. सूत्रों की माने तो वरुण इस साल नवंबर में गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी करने जा रहे हैं. दोनों के ही परिवार वाले इन दिनों शादी की शॉपिंग और तैयारी में पूरी तरह से व्यस्त हैं. 

वरुण धवन और उनके परिवार  वालों से जब भी शादी पर सवाल किया जाता है तो वो हर बार ये कह कर टाल देते हैं कि वरुण अगले साल शादी करेंगे लेकिन डेविड धवन के करीबियों और वरुण के दोस्तों ने इस बात की जानकारी दी है कि वरुण की शादी नवंबर में होने जा रही है. नताशा दलाल संग वरुण डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे जिसमें कुछ खास रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही शिरकत करेंगे. 

वरुण धवन के शादी की खबरें लंबे समय से मीडिया में चल रही हैं. हालांकि वरुण धवन अपने काम में इतना व्यस्त हैं कि उन्हें शादी के लिए समय नहीं मिल पा रहा है. वरुण ने हाल ही में स्ट्रीट डांसर 3 डी की शूटिंग खत्म की उसके फौरन बाद ही वो अपने पिता डेविड धवन की फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक की शूटिंग में जुट गए. 

 सत्रों ने ये भी जानकारी दी है कि वरुण धवन के डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद मुंबई में उनका ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई में होगा. पिछले कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने गुपचुप सगाई कर ली है. दोनों के परिवार वालों की मौजूदगी में ये फंक्शन हुआ था. हालांकि  वरुण धवन तो अपने शादी और सगाई की दोनों ही खबरों से हर बार पल्ला झाड़ लेते हैं.

उम्मीद की जा रही है कि वरुण धवन नवंबर से पहले कुली नंबर 1 की शूटिंग खत्म कर लेंगे ताकि उन्हें अपनी शादी के लिए पूरा समय मिल जाएगा. अब इंतजार है वरुण और उनके परिवार वालों के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का. 

Varun Dhawan Movie Coolie No. 1 Shooting Video: कुली नंबर 1 की शूटिंग के दौरान वरुण धवन ने किया कुछ ऐसा कि बढ़ गई फैंस की चिंता

Karan Johar Statement On House Party Drug Controversy: हाउस पार्टी में विकी कौशल, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण समेत कई बॉलीवुड सिलेब्रिटी के ड्रग लेने की खबर पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कहीं बड़ी बातें

Tags

Advertisement