SSC CGL Tier 1 Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग यानी कि एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर आज जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन स्टेप्स के साथ चेक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. SSC CGL Tier 1 Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सीजीएल (CGL) टियर-1 एग्जाम 2018 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आज यानी कि 20 अगस्त को जारी कर सकता है. एसएससी (SSC) सीजीएल (CGL) टियर-1 रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से सीजीएल टियर-1 की परीक्षा 4 जनवरी से 13 जनवरी को देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. एसएससी सीजीएल की इस परीक्षा में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से कुल 8.37 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से आयोजित सीजीएल टियर-1 की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग टियर-2, टियर-3 और स्किल टेस्ट के लिए बुलाएगा. अगर कोई अभ्यर्थी टियर-1 की परीक्षा नहीं पास कर पाता है तो आयोग की चयन प्रक्रिया से पहले चरण में ही बाहर हो जाएगा. एसएससी सीजीएल के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की तैनाती देश के विभिन्न सरकारी विभागों में की जाएगी.
एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट ऐसे करें चेक : SSC CGL Tier 1 Result 2018 How to Check
आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) इस भर्ती के जरिए ग्रेड बी और ग्रेड सी के पदों पर नियुक्तियां करेगा. एसएससी सीजीएल के ग्रेड बी पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 9300 – 34800 रुपये, जबकि ग्रेड सी पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 5,200 – 20,200 मासिक पे-ग्रेड पर रखा जाएगा. वेतन और भत्ते से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.