Xiaomi Mi A3 India Launch: शाओमी Mi A3 मोबाइल फोन को बुधवार 21 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्चिंग से पहले Mi A3 मोबाइल फोन की भारत में कीमत, कलर वेरिएंट और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी लीक हुई है. बताया जा रहा है कि एंड्रॉयड वन पर आधारित शाओमी Mi A3 स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 14998 रुपये रहने वाली है. इस कीमत पर 4 जीबी रैम वेरिएंट उपलब्ध होगा. वहीं इस फोन को एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर बेचा जाएगा.
नई दिल्ली. शाओमी Mi A3 मोबाइल फोन के बुधवार 21 अगस्त को लॉन्च होने की बात कही जा रही है. लॉन्चिंग से पहले शाओमी Mi A3 फोन की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी लीक हुई है. लीक जानकारी के मुताबिक शाओमी Mi A3 को ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर स्पॉट किया गया है. जिसमें Mi A3 की शुरुआती कीमत 14,998 रुपये बताई जा रही है. इस कीमत पर शाओमी Mi A3 का 4 जीबी रैम वेरिएंट मिलेगा, वहीं इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत करीब 17,500 रुपये रहने वाली है. साथ ही यह साफ हो गया है कि शाओमी के एंड्रॉयड वन पर आधारित स्मार्टफोन Mi A3 को एक्सक्लूसिवली अमेजन पर बेचा जाएगा.
आपको बता दें कि Mi ए सीरीज भारत में काफी पॉपुलर मोबाइल फोन सीरीज है. Mi A1 और Mi A2 की सफलता के बाद अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Mi A3 मोबाइल फोन लाने जा रही है. ग्राहकों को लंबे समय से शाओमी Mi A3 फोन का इंतजार है.
लीक हुई जानकारी के मुताबिक अमेजन इंडिया के अलावा Xiaomi Mi A3 को शाओमी के आधिकारिक प्लेटफॉर्म Mi.com और Mi स्टोर्स पर भी बेचा जा सकेगा. साथ ही यह मोबाइल तीन कलर ऑप्शंस – मॉर देन व्हाइट, काइंड ऑफ ग्रे और नॉट जस्ट ब्लू में उपलब्ध होगा.
आपको बता दें कि शाओमी Mi A3 में 6.1 इंच की एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले होगी. डिस्प्ले के अंदर ही यूजर्स को फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. इसमें क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलने वाला है. यह फोन एंड्रॉयड वन पर आधारित एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर आधारित होगा.
वहीं शाओमी Mi A3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद होगा.