Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: शादीशुदा जिंदगी में सुख-समृद्ध और सौभाग्य लाएगा मंगलसूत्र, जानिए उपाय

फैमिली गुरु: शादीशुदा जिंदगी में सुख-समृद्ध और सौभाग्य लाएगा मंगलसूत्र, जानिए उपाय

Family Guru: फैमिली शो में आज सावन के बाद शिव जी को प्रसन्न करने के उपाय बताए जा रहे हैं. इसके अलावा मंगलसूत्र के जुड़े पती और पत्नी के शादीशुदा जिंदगी को सही करने के उपाय बताए जा रहे हैं. पती पत्नी के रोमांस पर बारिश करेगा मंगलसूत्र, पती पत्नी का जिंदगी भर हर कहर से बचाएगा. आपको मंगलसूत्र की असली ताकत पता चलेगी.

Advertisement
फैमिली गुरु: शादीशुदा जिंदगी में सुख-समृद्ध और सौभाग्य लाएगा मंगलसूत्र, जानिए उपाय
  • August 19, 2019 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सावन खत्म हो गए हैं, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप शिव जी को प्रसन्न करने के उपाय करना छोड़ दें. आज फैमिली गुरु जय मदान भोले भंडारी को खुश करने के साथ सुहागिनों के बारे में भी बात की जाएगी. क्योंकि महादेव की कृपा बनने से ही तो आपकी शादी तय हुई है. आज सावन के बाद पहला सोमवार पड़ रहा है. इसलिए आज सावन के बाद शिव जी को प्रसन्न करने के उपाय बताए जा रहे हैं. इसके अलावा मंगलसूत्र के जुड़े पती और पत्नी के शादीशुदा जिंदगी को सही करने के उपाय बताए जा रहे हैं. पती पत्नी के रोमांस पर बारिश करेगा मंगलसूत्र, पती पत्नी का जिंदगी भर हर कहर से बचाएगा. आपको मंगलसूत्र की असली ताकत पता चलेगी.

इतना ही नहीं आपके पति मंगल सूत्र की ताकत से हमेशा आपके पास ही रहेंगे. सावन समाप्त हो गए हैं, लेकिन शिव जी को आगे भी प्रसन्न करना ही होगा. इसलिए आज शो में वो सभी पांच चीजें बताए जा रहे है, जो अपने घर में लाकर जरूर होने चाहिए और अगर न हो तो जल्दी लाकर रख लें. सुख-समृद्ध और सौभाग्य बढ़ाने के लिए घर में रुद्राक्क्ष जरूर होना चाहिए. असली रुद्राक्ष खरीदकर रखने से घर में समृद्धि आती है. इसके अलावा रुद्राक्क्ष को चांदी में मड़वाकर पहनने से शुभ होगा.

हालांकि रुद्राक्ष खऱीदते वक्त ध्यान रखें है अधिकांश लोग नकली रुद्राक्ष दे देते हैं, लेकिन आप असली रुद्राक्ष ही लें. इसके अलावा भगवान शिव को जल और बिल्बपत्र जरूर अर्पित करें. इसके अलावा चांदी, पीतल और तांबे के बर्तन का ही पूजा में प्रयोग करें.

फैमिली गुरु: कालसर्प दोष के छुटकारा दिलाएगा ये महाउपाय, रुके हुए पैसे भी आएंगे वापस

फैमिली गुरु: सावन में भूलकर भी न पहनें इस खास रंग का कपड़ा, झेलना पडे़गा भगवान शिव का प्रकोप

Tags

Advertisement