Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Samsung Galaxy Note 10 Plus Price Revealed: सैमसंग ने किया गैलेक्सी नोट 10 प्लस की कीमत का खुलासा, जानें 512जीबी वैरिएंट की क्या होगी कीमत

Samsung Galaxy Note 10 Plus Price Revealed: सैमसंग ने किया गैलेक्सी नोट 10 प्लस की कीमत का खुलासा, जानें 512जीबी वैरिएंट की क्या होगी कीमत

Samsung Galaxy Note 10 Plus Price Revealed: सैमसंग कल गैलेक्सी नोट 10 प्लस लॉन्च करेगा. सैमसंग ने इससे पहले ही गैलेक्सी नोट 10 प्लस की कीमत का खुलासा कर दिया है. सैमसंग ने इसके तीन वैरिएंट निकाले हैं. इन तीनों वैरिएंट में 10,000 रुपये का अंतर रखा गया है. इसमें से 512 जीबी के तीन वैरिएंट होंगे जिनकी कीमत जारी की गई है. जानें क्या होगी तीनों वैरिएंट की कीमत.

Advertisement
Samsung Galaxy Note 10 Plus Price Revealed
  • August 19, 2019 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सैमसंग आधिकारिक तौर पर मंगलवार 20 अगस्त को भारत में गैलेक्सी नोट 10 सीरीज लॉन्च करेगा. नोट 10 और नोट 10 प्लस ने इस महीने की शुरुआत में 7 अगस्त को न्यूयॉर्क में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी. सैमसंग ने नोट की भारतीय कीमतों की घोषणा कर दी है. रेगुलर नोट 10 की कीमत 69,999 रुपये से शुरू होगी जबकि नोट 10 प्लस 79,999 रुपये से शुरू होगा. सैमसंग ने अब अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोट 10 प्लस के टॉप-एंड 12 जीबी + 512 जीबी वैरिएंट की कीमत के साथ-साथ बंडल किए गए गैलेक्सी बड्स प्री-ऑर्डर ऑफर का भी खुलासा किया है.

भारत में गैलेक्सी नोट 10 प्लस 12 जीबी + 512 जीबी वैरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है. इसके अलावा गैलेक्सी नोट 10 प्लस के 12 जीबी + 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है और गैलेक्सी नोट 10 प्लस के 12 जीबी + 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है. ये इसे देश में अभी तक का सबसे महंगा नोट स्मार्टफोन बनाता है. गैलेक्सी नोट 10 और नोट 10 प्लस पहले से ही भारत में प्री-ऑर्डर के लिए जारी हो गए हैं, जो 22 अगस्त तक जारी रहेगा. 23 अगस्त से दोनों नोट 10 फोन फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम मॉल और सैमसंग समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिक्री पर जाएंगे. साथ ही देश भर में ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से भी इनकी बिक्री की जाएगी.

https://www.youtube.com/watch?v=uRzEhLm3-hc&t=3s

नोट 10 और नोट 10 प्लस के लिए प्री-ऑर्डर ने शुरुआत में गैलेक्सी वॉच एक्टिव को 9,999 रुपये में बंडल करने की पेशकश की थी, लेकिन कंपनी अब गैलेक्सी बड्स को केवल 4,999 रुपये में वायरलेस इयरफोन भी पेश कर रही है. भारत में गैलेक्सी नोट 10 लॉन्च इवेंट मंगलवार, 20 अगस्त को बेंगलुरु के सैमसंग ओपेरा हाउस में होगा. आप 12 बजे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोट 10 लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं.

नोट 10 में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जबकि नोट 10 प्लस में 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज है. नियमित नोट 10 एक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें एक 12 मेगा पिक्सल मुख्य कैमरा होगा जिसमें चर एपर्चर (एफ / 1.5-2.4), 16 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 12 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो लेंस होता है. नोट 10 प्लस में एक ही ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, लेकिन 3 डी डेप्थ मैपिंग के लिए अतिरिक्त टीओएफ कैमरा है.

https://www.youtube.com/watch?v=4_Y995u6HFw

Samsung Galaxy A91 Specifications Leaked: सैमसंग अगले साल 2020 में लॉन्च करेगा A91 स्मार्टफोन, मोबाइल में होगा 108 मेगापिक्सल वाला कैमरा, जानें स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+ Launch: भारत में इस दिन लॉन्च होंगे सैमसंग गैलेक्सी नोट 10, गैलेक्सी नोट 10 प्लस स्मार्टफोन, जानें कीमत और प्री बुकिंग की सारी जानकारी

Tags

Advertisement